रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सबसे भरोसेमंद कहे जाने वाले वैग्नर ग्रुप और रूसी सेना के बीच तनाव हो गया है. ‘वैग्नर ग्रुप’ के प्रमुख ने कथित तौर पर मॉस्को के सैन्य नेतृत्व को उखाड़ फेंकने का फैसला किया है. रूस में क्रेमलिन की सुरक्षा के लिए मॉस्को में टैंकों की तैनाती किए जाने की सूचना है. क्रेमलिन रूसी राष्ट्रपति के आवासीय परिसर को कहा जाता है, जो राजधानी मॉस्को में है. न्यूज एजेंसी TASS ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि 24 जून की तड़के मध्य मॉस्को में सैन्य वाहन देखे गए. देखें वीडियो.