The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Russia Ukraine War , One India...

यूक्रेन में कर्नाटक के एक छात्र की मौत, खारकीव में गोलीबारी का शिकार हुआ

विदेश मंत्रालय ने नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर की मौत की पुष्टि की.

Advertisement
Img The Lallantop
भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा की गोली लगने से मौत (बाएं), सांकेतिक फोटो (दाएं) (इंडिया टुडे)
pic
सौरभ
1 मार्च 2022 (Updated: 1 मार्च 2022, 10:21 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
यूक्रेन से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. यूक्रेन के खारकीव में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक भारतीय छात्र खारकीव में गोलीबारी की चपेट में आ गया था. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि मृतक छात्र कर्नाटक के चालगेरी का रहने वाला था, जिनका नाम नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर है.   अरिंदम बागची ने लिखा, बेहद दुख के साथ हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खारकीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई. मंत्रालय उनके परिवार के संपर्क में है. हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. मृतक शेखरप्पा की उम्र 21 साल थी. नवीन शेखरप्पा खारकीव में पढ़ाई कर रहे थे. लेकिन वो आज सुबह खारकीव में युद्ध का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई. यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के माता पिता के लिए ये खबर डराने वाली है. खबरों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कीव और खारकीव में रूस की तरफ से हमले तेज कर दिए गए हैं. यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने राजधानी कीव को जल्द से जल्द छोड़ देने की अपील की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर ये भी बताया कि विदेश सचिव रूस और यूक्रेन के अंबेसेडर को तलब किया है. दोनों ही देशों के राजदूतों से भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकासी के लिए भारत की बात दोहराई है.   खबरों के मुताबिक रूसी सेना की बख्तरबंद गाड़ियों की कई किलोमीटर लंबी कतार के कीव की तरफ बढ़ने की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. बताया जा रहा है कि रूसी सेना कीव से सिर्फ 20-25 किलोमीटर दूर है. सैटेलाइट तस्वीरों में ये सामने आया है कि रूसी सेना का काफिला करीब 64 किलोमीटर लंबा है, जिसमें घातक हथियार शामिल हैं.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement