'हम समझौते के बहुत करीब… ', रूस-यूक्रेन युद्ध पर डॉनल्ड ट्रंप का दावा
Donald Trump on Russia-Ukraine Peace Talk: डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मिलेंगे. लेकिन सिर्फ तभी, जब इस युद्ध को खत्म करने की डील फाइनल हो या अपने आखिरी स्टेज में हो. ट्रंप ने शांति वार्ता पर और भी अहम अपडेट दिए हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि रूस-यूक्रेन के बीच जल्द ही एक शांति समझौते पर सहमति बन सकती है. डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि उनकी टीम ने शांति वार्ता करवाने में अच्छी प्रोग्रेस की है और दोनों देश इसके बेहद करीब हैं. उनका दावा है कि बस कुछ ही मुद्दों पर दोनों के बीच असहमतियां बची हुई हैं. US राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि वह अपने स्पेशल दूत को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए मॉस्को भेजेंगे. वहीं ट्रंप के मुताबिक अमेरिकी सेक्रेटेरी ऑफ आर्मी डैन ड्रिस्कॉल को यूक्रेनी पक्ष से मिलने के लिए कहा गया है.
ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट करते हुए यह जानकारियां दीं. उन्होंने पोस्ट में कहा,
पिछले हफ्ते, मेरी टीम ने रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म करने के मामले में ज़बरदस्त प्रोग्रेस की है (एक ऐसा युद्ध जो अगर मैं राष्ट्रपति होता तो कभी शुरू ही नहीं होता!). पिछले महीने 25,000 सैनिक मारे गए. 28-सूत्रीय शांति समझौता, जिसे अमेरिका ने ड्राफ़्ट किया था, उसे दोनों तरफ से मिले सुझाव के बाद ठीक किया गया है. अब असहमति के बस कुछ ही पॉइंट बचे हैं. इस पीस प्लान को फाइनल करने की उम्मीद में, मैंने अपने स्पेशल दूत स्टीव विटकॉफ को मॉस्को में प्रेसिडेंट पुतिन से मिलने का ऑर्डर दिया है और उसी समय, आर्मी सेक्रेटरी डैन ड्रिस्कॉल यूक्रेनियन से मिलेंगे.
ट्रंप ने बताया कि इस बातचीत की सारी प्रोग्रेस उनके साथ-साथ वाइस प्रेसिडेंट जेडी वेंस, सेक्रेटरी ऑफ स्टेट मार्को रुबियो, सेक्रेटरी ऑफ वॉर पीट हेगसेथ और व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ सूजी विल्स के साथ साझा की जाएगी. ट्रंप ने जल्दी ही यूक्रेन और रूस, दोनों देशों के राष्ट्रपतियों से मिलने की उम्मीद भी जताई. उन्होंने कहा,
मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही प्रेसिडेंट ज़ेलेंस्की और प्रेसिडेंट पुतिन से मिलूंगा. लेकिन सिर्फ तभी, जब इस युद्ध को खत्म करने की डील फाइनल हो या अपने आखिरी स्टेज में हो. इस बहुत जरूरी मामले पर ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद. आइए हम सब उम्मीद करें कि शांति जल्द से जल्द आ सके.
यह भी पढ़ें- भारतीय महिला के उत्पीड़न पर चीन की डबल बेशर्मी, घटना से मुकरा, अरुणाचल पर हक जताने लगा
हालांकि अभी यह नहीं बताया गया है कि रूस और यूक्रेन के बीच किन मुद्दों पर असहमतियां हैं. लेकिन ट्रंप की पोस्ट से उम्मीद जरूर जगती है कि जल्द ही दोनों देश किसी समझौते पर पहुंचेंगे. अमेरिका लगातार दोनों देशों के बीच मध्यस्थता कराने की कोशिश कर रहा है. इससे पहले अमेरिका के सेक्रेटेरी ऑफ आर्मी डैन ड्रिस्कॉल ने UAE की राजधानी अबू धाबी में रूसी अधिकारियों के साथ एक पूरे दिन तक बातचीत की थी. यह बातचीत शांति समझौते को अंतिम रूप देने के लिए थी. ट्रंप के करीबी अधिकारी यूक्रेन के साथ भी लगातार संपर्क में हैं. इससे पहले ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान रूस-यूक्रेन के बीच शांति समझौते पर अपडेट देते हुए कहा था कि मुझे लगता है कि हम एक डील के बहुत करीब पहुंच रहे हैं. हमें पता चल जाएगा. मुझे लगा था कि यह आसान होता, लेकिन हम प्रगति कर रहे हैं.
वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप-पुतिन के हाथ मिलाने से यूक्रेन का होगा नुकसान?


