The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Russia To Launch Free Cancer Vaccine in 2025 Russian Health Ministry

रूस ने किया कैंसर वैक्सीन विकसित करने का दावा! रशियन मरीजों को फ्री में लगाया जाएगा टीका

Russian Health Ministry का दावा है कि ये वैक्सीन 2025 की शुरुआत में लॉन्च की जाएगी. वैक्सीन का नाम अभी तक उजागर नहीं किया गया है.

Advertisement
Russia To Launch Free Cancer Vaccine
2025 में ये वैक्सीन लॉन्च किया जाएगा. (फ़ाइल फ़ोटो - इंडिया टुडे)
pic
हरीश
18 दिसंबर 2024 (Published: 10:02 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रूस अपने देश में कैंसर के मरीजों को फ्री कैंसर वैक्सीन उपलब्ध कराएगा. रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि उसने कैंसर के ख़िलाफ़ एक mRNA वैक्सीन डेवलप कर ली है, जो मरीजों को मुफ्त में दी जाएगी. अधिकारियों का कहना है कि 2025 की शुरुआत में वैक्सीन लॉन्च कर दी जाएगी (Russian free cancer vaccine).

रूस की सरकारी न्यूज़ एजेंसी TASS की ख़बर के मुताबिक़, इस वैक्सीन को कई रिसर्च सेंटर्स की मदद से विकसित किया गया है. ये वैक्सीन स्पष्टतः कैंसर के मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाएगी. रूस ने ये भी साफ किया कि इस वैक्सीन को ट्यूमर बनने से रोकने के लिए आम जनता को मुहैया नहीं कराया जाएगा. आसान भाषा में समझे तो वैक्सीन का इस्तेमाल इलाज (Treatment) में किया जाएगा ना कि रोकथाम (Prevention) के लिए. रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर (RMRC) के प्रमुख आंद्रेई काप्रिन ने कहा कि ये वैक्सीन 2025 की शुरुआत में लॉन्च की जाएगी.

इससे पहले, गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी (GNRCEM) के डायरेक्टर अलेक्जेंडर गिंट्सबर्ग ने बताया कि वैक्सीन के प्री-क्लिनिकल ट्रायल्स से पता चला है कि ये ट्यूमर के विकास और संभावित मेटास्टेसिस को दबाता है. वैक्सीन का नाम अभी तक उजागर नहीं किया गया है. ये भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि वैक्सीन किस कैंसर के इलाज के लिए बनाया गई है. साथ ही ये कितनी प्रभावी है या रूस इसे किस तरह लागू करने की प्लानिंग कर रहा है, इसके बारे में भी जानकारी नहीं है.

ये वैक्सीन mRNA तकनीक पर आधारित है. यानी इस वैक्सीन की मदद से मानव कोशिकाओं को जेनेटिक निर्देश मिलता है कि वो वायरस से लड़ने के लिए प्रोटीन विकसित करें. बताते चलें, दुनिया के बाकी हिस्सों की तरह ही रूस में भी कैंसर की दर बढ़ रही है. एक आंकड़े के मुताबिक़, यहां 2022 में 6,35,000 से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए थे.

ये भी पढ़ें - बच्चेदानी के कैंसर की वैक्सीन पर जल्द हो सकता है बड़ा ऐलान!

लेकिन ये भी बताया जाता है कि हाल के दिनों में रूस चिकित्सा क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है. इससे पहले, कोरोनो वायरस महामारी के दौरान रूस ने कोविड​​ ​​-19 के लिए भी अपना खुद का ‘स्पुतनिक वी’ वैक्सीन बनाया था. इसे कई देशों को बेचा भी था.

वीडियो: कोविड वैक्सीन से हुई मौतों पर केंद्र ने दिया जवाब

Advertisement