The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • russia passanger plane crash 50 people on board dead angara airlines

रडार से गायब होने के बाद जंगल में क्रैश हुआ रूसी विमान, सभी 49 लोगों की मौत

प्लेन ने पहले रूस के टिंडा एयरपोर्ट पर लैंड करने की कोशिश की. पहली बार ये कोशिश नाकाम रही. जब प्लेन दूसरी बार एयरपोर्ट पर लैंड करने की कोशिश करने वाला था, तब प्लेन क्रैश हो गया.

Advertisement
russia passanger plane crash 50 people on board dead angara airlines
एंटोनोव An-24 विमान जंगल में क्रैश हो गया (PHOTO-Investigative Committee of Russia)
pic
मानस राज
24 जुलाई 2025 (Updated: 24 जुलाई 2025, 03:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रूस में 49 लोगों को ले जा रहा एक एंटोनोव An-24 (Antonov An-24 Crash) पैसेंजर विमान चीन की सीमा के पास क्रैश हो गया. 24 जुलाई को हुई इस घटना में प्लेन में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है. ब्लागोवेशचेंस्क शहर (Blagoveshchensk) से टिंडा (Tynda) जा रहे प्लेन का बीच फ्लाइट में ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया. कुछ ही मिनटों बाद पता चला कि विमान क्रैश (Russia Plane Crash) हो गया है. इसके बाद प्लेन राहत और बचाव कर्मियों ने प्लेन के जलते हुए हिस्सों का पता लगा लिया. 

शुरुआती जांच के अनुसार कम विजिबिलिटी को हादसे की वजह बताया जा रहा है. स्थानीय इमरजेंसी मंत्रालय के मुताबिक ये एक एंटोनोव AN-24 विमान था. फिलहाल इसे साइबेरिया स्थित अंगारा एयरलाइन के द्वारा ऑपरेट किया जा रहा था. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक प्लेन ने पहले टिंडा एयरपोर्ट पर लैंड करने की कोशिश की. पहली बार ये कोशिश नाकाम रही. जब प्लेन दूसरी बार एयरपोर्ट पर लैंड करने की कोशिश करने वाला था, तब प्लेन क्रैश हो गया.

जहां प्लेन क्रैश हुआ, वहां के क्षेत्रीय गवर्नर वासिली ओरलोव ने बताया कि शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, विमान में पांच बच्चों सहित 43 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे. ओरलोव ने अपने टेलीग्राम पर लिखा था,

विमान की तलाश के लिए सभी आवश्यक बल और संसाधन तैनात कर दिए गए हैं.

हालांकि, देश के इमरजेंसी मंत्रालय ने कहा कि विमान में लगभग 40 लोग सवार थे. विमान का मलबा टिंडा से लगभग 15 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर पाया गया है. इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े एक अधिकारी यूलिया पेटिना ने टेलीग्राम पर जानकारी देते हुए बताया कि सर्च के दौरान रोसावियात्सिया के एक Mi-8 हेलीकॉप्टर को विमान का अगला हिस्सा मिला, जिसमें आग लगी हुई थी. फिलहाल बचाव दल दुर्घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.

तस्वीरों में विमान का मलबा देखकर ये कहा जा रहा है कि हादसे में किसी के भी जिंदा बचने की उम्मीद बहुत कम है. चूंकि प्लेन का ईंधन बहुत ज्यादा ज्वलनशील होता है, इसलिए संभव है कि क्रैश होते ही प्लेन ने बहुत तेज आग पकड़ ली होगी. ऐसे में किसी के बचने की उम्मीद न के बराबर है. फिलहाल अधिकारियों ने दुर्घटना की जांच की घोषणा की है. प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिलने पर ही बाकी जानकारी सामने आ पाएगी.

वीडियो: दुनियादारी: बांग्लादेश में जेट क्रैश के पीछे चीनी जेट है?

Advertisement