The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • robots do all work from serving food to firefighting in Jaipur housing society viral

गेट पर चौकीदारी से लेकर साफ सफाई तक, इस सोसाइटी में रोबोट करते हैं सारे काम!

इन रोबोट्स ने दिवाली के दिन पटाखे भी फोड़े.

Advertisement
Jaipur Robot Viral
इस सोसायटी में रोबोट कर रहे इंसानों के काम. (फोटो- ANI)
pic
रवि पारीक
26 अक्तूबर 2022 (Updated: 26 अक्तूबर 2022, 09:54 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रोबोट (Robots) धीरे-धीरे इंसानों के साथी बनते जा रहे हैं. कई काम हैं, जिनमें लोग रोबोट की सहायता लेते हैं. हालांकि, कहा जाता है कि रोबोट इंसानों का काम भले ही कर लें लेकिन कभी इंसानों की जगह नहीं ले पाएंगे. इस बहस में नहीं जाएंगे, बस इन्हीं रोबोट और इनकी दुनिया से जुड़ी एक खबर वायरल (Viral News) है. खबर राजस्थान से है. राजस्थान की राजधानी और पिंक सिटी के नाम से मशहूर शहर जयपुर में एक सोसायटी (Robots In Jaipur Society) है, जहां इंसानों के लगभग सारे काम रोबोट करते हैं. 

अगर आपको भी ये पढ़कर थोड़ी हैरानी हुई है, तो आप अकेले नहीं हैं. जयपुर में गुलमोहर गार्डन नाम से एक रेजिडेंशियल सोसायटी (Gulmohar Garden Society) है. यहां रोबोट बतौर कर्मचारी काम करते हैं. यहां रोबोट रिसेप्शन से लेकर चौकीदारी तक और साफ-सफाई से लेकर फायर फाइटिंग का भी काम कर रहे हैं. सोसायटी सचिव ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि सोसायटी ने 4 रोबोट खरीदे हैं, जो अलग-अलग काम करते हैं. इन्हीं कामों को लेकर सोसायटी चर्चा का विषय बन चुकी है. देखें रोबोट का वीडियो-

सोसायटी में कुल चार रोबोट हैं और चारों बखूबी अपना काम निभाते हैं. सबके अलग-अलग नाम हैं. सीवर की सफाई से लेकर पेड़ों में पानी देने तक का काम रोबोट आराम से कर रहे हैं. इतना ही नहीं, दिवाली के दिन तो इन रोबोट्स ने पटाखे भी फोड़े और लोगों को हैप्पी दिवाली भी विश किया. इनकी तस्वीरें और वीडियोज खासे वायरल भी हुए थे. अब इसे लेकर लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. कोई इसे आने वाले भावी पीढ़ी के तौर पर देख रहा है तो कोई कह रहा है कि इससे लोगों की नौकरी खतरे में है. इसे लेकर सब लोगों के अपने-अपने विचार हैं.

वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए दी लल्लनटॉप.

देखें वीडियो- ऋषि सुनक असल में किस देश के हैं? सच पता चल गया!

Advertisement