The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • rishabh pant shared video of walking in swimming pool shows fast recovery after car accident

Rishabh Pant ने स्विमिंग पूल का Video शेयर किया, देखकर इमोशनल हो जाएंगे!

पिच पर दहाड़ने वाला बल्लेबाज, छड़ी के सहारे दिखा

Advertisement
Rishabh Pant Swimming Pool Video
ऋषभ पंत (फोटो सोर्स- Rishabh Pant Instagram)
pic
शिवेंद्र गौरव
15 मार्च 2023 (Updated: 15 मार्च 2023, 10:28 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते साल 30 दिसम्बर को भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट (Rishabh Pant Car Accident) में घायल हो गए थे. अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. उन्होंने इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो एक छड़ी के सहारे स्विमिंग पूल में चल रहे हैं.

BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में ऋषभ पंत का लंबा इलाज चला है. हालांकि, पंत आगामी IPL में नहीं खेलेंगे. मैदान पर उनकी वापसी में अभी और वक़्त लग सकता है. लेकिन वे सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस का अपडेट देते रहते हैं. आज बुधवार 15 मार्च को इस वीडियो को शेयर करते हुए पंत ने कैप्शन में लिखा,

''छोटी चीजों, बड़ी चीजों और इस बीच जो कुछ हुआ उसके लिए आभारी हूं.''

पंत के इस वीडियो को इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी लाइक किया है. उन्होंने कमेंट किया,

''कीप इट गोइंग पैंटी.''

इसके पहले पंत ने अपनी इंस्टा स्टोरी में चेसबोर्ड की पोस्ट की थी. सवाल पूछा था कि कोई अंदाजा लगाएगा, कौन चेस खेल रहा है. बीती 10 फरवरी को पंत ने कुछ फोटोज भी पोस्ट किए थे. इन फ़ोटोज़ में पंत एक्सीडेंट के बाद पहली बार चलते नजर आए थे. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 

“एक कदम आगे, एक कदम स्ट्रॉन्गर, एक कदम बेहतर.”

बता दें कि बीते साल 30 दिसंबर को सुबह करीब 5:30 बजे ऋषभ पंत की कार रुड़की के पास हादसे का शिकार हुई थी. वे दिल्ली से देहरादून जा रहे थे. उस वक्त हाईवे से गुजर रहे दो ट्रक ड्राइवर्स ने उनकी जान बचाई थी और उन्हें अस्पताल पहुंचाया था. शुरुआती उपचार के बाद उन्हें मुंबई शिफ्ट किया गया था. मुंबई में उनका इलाज चला. करीब 6 हफ्ते तक पंत कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती रहे. फिलहाल वह घर पर हैं. 

वीडियो: ऋषभ पंत सर्जरी की पूरी डिटेल्स, किसने की सर्जरी, BCCI ने क्या कहा?

Advertisement