दुनिया का सबसे तेज़ इंटरनेट, एक सेकेंड में 1000 एचडी मूवी डाउनलोड का दावा
ऑस्ट्रेलिया की तीन यूनिवर्सिटी के टेक रिसर्चर्स ने मिलकर ये कनेक्शन तैयार किया है.
Advertisement

बाईं ओर- वो माइक्रो कॉम्ब चिप, जिसके ज़रिये सबसे तेज़ इंटरनेट स्पीड हासिल की गई. दाईं ओर- ऑस्ट्रेलिया की 133 साल पुरानी RMIT यूनिवर्सिटी, जिसने इस स्पीड को हासिल करने में मदद की. (फोटो- Wikipedia, The Conversation)
“इसमें कोई शक नहीं कि इतनी तेज़ इंटरनेट स्पीड के साथ तमाम इंडस्ट्री में बड़े-बड़े बदलाव आ जाएंगे. लेकिन अभी हम ये कह पाने की स्थिति में नहीं हैं कि माइक्रो कॉम्ब के ज़रिये तेज स्पीड पाने की ये टेक्नॉलजी कमर्शियल इस्तेमाल के लिए कब उपलब्ध होगी. हमें 2 से 3 साल दीजिए. हम नहीं चाहते कि ये तकनीक सिर्फ फिल्में डाउनलोड करने में ज़ाया हो जाए. हम इसे इस तरह से तैयार करना चाहते हैं कि सेल्फ ड्राइविंग कार जैसे बड़े आविष्कार, एजुकेशन, मेडिकल जैसे सेक्टर में इसका इस्तेमाल हो सके.”10 लाख एमबीपीएस मिलाकर एक टीबीपीएस ये स्पीड कितनी तेज़ है, इसका अंदाज़ा इस बात से लगा सकते हैं कि ब्रिटेन जैसा देश, जो ऑस्ट्रेलिया से काफी आगे है, वहां पर फिलहाल एवरेज ब्रॉडबैंड स्पीड 64 एमबीपीएस है. 10 लाख एमबीपीए मिलकर एक टीबीपीएस बनते हैं. ये बात ऑफकॉम ने बताई है. ऑफकॉम यानी ऑफिस ऑफ कम्युनिकेशन. ये ब्रिटेन में ब्रॉडकास्टिंग और टेलीकम्युनिकेशन से जुड़े नियम तय करने वाली सरकारी रेग्युलेटरी अथॉरिटी है. जैसे कि भारत में ट्राई.
पड़ताल: लॉकडाउन में मोदी सरकार इंटरनेट बंद कर रही है, इस तरह की तस्वीर सही है?