The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • researchers claim to develop i...

दुनिया का सबसे तेज़ इंटरनेट, एक सेकेंड में 1000 एचडी मूवी डाउनलोड का दावा

ऑस्ट्रेलिया की तीन यूनिवर्सिटी के टेक रिसर्चर्स ने मिलकर ये कनेक्शन तैयार किया है.

Advertisement
Img The Lallantop
बाईं ओर- वो माइक्रो कॉम्ब चिप, जिसके ज़रिये सबसे तेज़ इंटरनेट स्पीड हासिल की गई. दाईं ओर- ऑस्ट्रेलिया की 133 साल पुरानी RMIT यूनिवर्सिटी, जिसने इस स्पीड को हासिल करने में मदद की. (फोटो- Wikipedia, The Conversation)
pic
अभिषेक त्रिपाठी
23 मई 2020 (Updated: 23 मई 2020, 06:51 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
ऑस्ट्रेलिया के रिसर्चर्स का दावा है कि उन्होंने दुनिया का सबसे तेज़ इंटरनेट कनेक्शन तैयार कर लिया है. 44.2 टेराबाइट पर सेकंड (TBPS) की स्पीड वाला. ये स्पीड इतनी है कि यूज़र एक सेकंड में 1000 एचडी मूवीज़ डाउनलोड कर सकता है. ऑस्ट्रेलिया की तीन यूनिवर्सिटी के टेक रिसर्चर्स ने मिलकर ये कनेक्शन तैयार करने पर काम किया है- मोनाश यूनिवर्सिटी, स्विनबर्न यूनिवर्सिटी और RMIT यूनिवर्सिटी. माइक्रो कॉम्ब से बढ़ी स्पीड ऑस्ट्रेलिया में स्लो इंटरनेट लगातार बड़ी समस्या रहा है. अब रिसर्चर्स ने ये नई इंटरनेट स्पीड एक ऐसी डिवाइस के इस्तेमाल से हासिल की है, जो टेलीकॉम हार्डवेयर (यानी जिस उपकरण के ज़रिये नेट चल रहा है. उदाहरण- राउटर) में मौजूद करीब 80 लेज़र सिग्नल्स को कलेक्ट करके अलाइन कर देता है. इससे तैयार किया गया माइक्रो कॉम्ब नाम का उपकरण और फिर इससे फास्ट इंटरनेट स्पीड हासिल की गई. हालांकि रिसर्चर्स ने फिलहाल ये नहीं बताया है कि इसका कमर्शियल इस्तेमाल कबसे शुरू होने की उम्मीद है. मोनाश यूनिवर्सिटी के लेक्चरर डॉक्टर बिल कोरकोरान कहते हैं –
“इसमें कोई शक नहीं कि इतनी तेज़ इंटरनेट स्पीड के साथ तमाम इंडस्ट्री में बड़े-बड़े बदलाव आ जाएंगे. लेकिन अभी हम ये कह पाने की स्थिति में नहीं हैं कि माइक्रो कॉम्ब के ज़रिये तेज स्पीड पाने की ये टेक्नॉलजी कमर्शियल इस्तेमाल के लिए कब उपलब्ध होगी. हमें 2 से 3 साल दीजिए. हम नहीं चाहते कि ये तकनीक सिर्फ फिल्में डाउनलोड करने में ज़ाया हो जाए. हम इसे इस तरह से तैयार करना चाहते हैं कि सेल्फ ड्राइविंग कार जैसे बड़े आविष्कार, एजुकेशन, मेडिकल जैसे सेक्टर में इसका इस्तेमाल हो सके.”
10 लाख एमबीपीएस मिलाकर एक टीबीपीएस ये स्पीड कितनी तेज़ है, इसका अंदाज़ा इस बात से लगा सकते हैं कि ब्रिटेन जैसा देश, जो ऑस्ट्रेलिया से काफी आगे है, वहां पर फिलहाल एवरेज ब्रॉडबैंड स्पीड 64 एमबीपीएस है. 10 लाख एमबीपीए मिलकर एक टीबीपीएस बनते हैं. ये बात ऑफकॉम ने बताई है. ऑफकॉम यानी ऑफिस ऑफ कम्युनिकेशन. ये ब्रिटेन में ब्रॉडकास्टिंग और टेलीकम्युनिकेशन से जुड़े नियम तय करने वाली सरकारी रेग्युलेटरी अथॉरिटी है. जैसे कि भारत में ट्राई.
पड़ताल: लॉकडाउन में मोदी सरकार इंटरनेट बंद कर रही है, इस तरह की तस्वीर सही है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement