The Lallantop
Advertisement

क्या 26 जनवरी की झांकी पर पक्षपात कर रही है केंद्र सरकार?

प. बंगाल और महाराष्ट्र कह रहे हैं कि जान-बूझकर उनकी झांकी नहीं चुनी गई.

Advertisement
Img The Lallantop
ये 2019 के गणतंत्र दिवस परेड की तस्वीर है. तस्वीर में नज़र आ रही झांकी पश्चिम बंगाल की है. इस बार बंगाल का प्रस्ताव ख़ारिज़ कर दिया गया है. बंगाल के बाद जब महाराष्ट्र का भी प्रपोजल नामंज़ूर हुआ, तो आरोप लगे कि केंद्र सरकार ग़ैर-BJP शासित प्रदेशों के साथ पक्षपात कर रही है (फोटो: PTI)
font-size
Small
Medium
Large
3 जनवरी 2020 (Updated: 3 जनवरी 2020, 05:34 IST)
Updated: 3 जनवरी 2020 05:34 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
26 जनवरी को होने वाली सालाना झांकी परेड याद है? इसमें हर राज्य अपने-अपने यहां की कोई ख़ासियत दिखाते हैं. इस दफ़ा होने वाली इस झांकी पर राजनीति शुरू हो गई है. शुरुआत हुई पश्चिम बंगाल से. रक्षा मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस परेड की झांकी के लिए दिए गए पश्चिम बंगाल के प्रस्ताव को पास नहीं किया. इसके बाद 2 जनवरी को महाराष्ट्र का प्रस्ताव भी नामंजूर हो गया. इन दोनों ही जगहों पर ग़ैर-बीजेपी सरकारें हैं. ऐसे में आरोप लग रहे हैं कि उन राज्यों की झांकियों को निशाना बनाया जा रहा है, जहां बीजेपी सत्ता में नहीं है. इस मामले पर अब केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि वो महाराष्ट्र की झांकी का मुद्दा केंद्र सरकार के सामने उठाएंगे. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा-
अगर झांकी को इसलिए ख़ारिज़ किया गया है कि महाराष्ट्र में शिवसेना और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार है, तो मैं ख़ुद इस मामले को देखूंगा. दिल्ली पहुंचने के बाद मैं बात करूंगा इस बारे में.
BJP और ग़ैर-BJP, दोनों सरकारों के प्रपोजल नामंजूर ब्रीफ में समझिए, तो इन झांकियों का सिस्टम यूं चलता है. राज्य सरकार रक्षा मंत्रालय के पास प्रस्ताव भेजती है. बताती है कि इस दफ़ा वो किस थीम पर झांकी बनाने वाली है. रक्षा मंत्रालय उस प्रस्ताव पर मुहर लगाता है या उसे ख़ारिज़ कर देता है. पहले बंगाल. फिर महाराष्ट्र. इनके प्रस्ताव मंजूर नहीं हुए. इस पर NCP, शिवसेना और तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र पक्षपात कर रहा है. दूसरी ओर रक्षा मंत्रालय ने इस बारे में एक बयान जारी किया. इसके मुताबिक, सीमित झांकियां ही चुनी जा सकती हैं, क्योंकि कार्यक्रम में समय का ध्यान रखना पड़ता है. और ऐसा नहीं कि बस ग़ैर-बीजेपी शासित प्रदेशों के ही प्रस्ताव ख़ारिज़ किए गए हों. उत्तराखंड, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश का प्रस्ताव भी मंजूर नहीं हुआ. जहां तक पश्चिम बंगाल की बात है, तो उसकी झांकी 2019 के परेड का हिस्सा थी. 56 प्रपोजल में से 22 चुने गए झांकी के लिए डिफेंस मिनिस्ट्री का कहना है कि तमाम राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तरफ से उनके पास कुल 56 प्रस्ताव भेजे गए थे. कई राज्यों ने एक से ज़्यादा प्रपोजल भेजे. इनमें से केवल 22 को ही चुना गया. चुने गए इन 22 प्रस्तावों में 16 तो राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों के हैं.  बाकी छह अलग-अलग विभागों और मंत्रालयों के हैं. चुनाव के लिए पांच बार बैठक की गई. और इसके बाद सबसे बेहतर प्रस्ताव झांकी के लिए चुने गए. इस साल 'रिपब्लिक डे' परेड के लिए जिन राज्यों की झांकियों का प्रस्ताव ठुकराए जाने की खबर है, उनमें महाराष्ट्र, बंगाल, केरल, दिल्ली, बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं. इनमें से शुरुआती चार राज्यों में ग़ैर-बीजेपी सरकारें हैं. वहीं बिहार और हरियाणा में वो गठबंधन सरकार का हिस्सा है. उत्तराखंड, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी सत्ता में है. महाराष्ट्र और बंगाल के प्रपोजल की थीम क्या थी? महाराष्ट्र ने झांकी के लिए चार प्रस्ताव भेजे थे. एक था महाराष्ट्र में थियेटर के 175 सालों के सफ़र पर. दूसरा था, मराठा शासक कान्होजी अंगरे द्वारा शुरू किए गए नौसैनिक बेड़े की 350वीं वर्षगांठ पर. तीसरा प्रस्ताव था महाराष्ट्र की पारंपरिक वेशभूषा पर. और चौथा प्रपोजल था, 'गीत रामायण' पर. 'गीत रामायण' में रामायण से जुड़े 56 गीत हैं. मराठी संगीत में एक मील का पत्थर मानते हैं इसे. 1955-56 में 'ऑल इंडिया रेडियो' के पुणे स्टेशन से पहली बार इसका प्रसारण किया गया था. बहुत लोकप्रिय है ये. बंगाल का प्रस्ताव कन्याश्री योजना पर था. ये ममता बनर्जी सरकार द्वारा छात्राओं के लिए शुरू की गई एक स्कीम है. इसके तहत, आर्थिक तौर पर पिछड़े परिवारों को नकद मदद दी जाती है. ताकि वो अपनी बच्चियों की शादी 18 साल से पहले न करें. तृणमूल, NCP और शिवसेना के आरोप शिवसेना के नेता संजय राउत ने झांकियों के प्रस्ताव ठुकराए जाने को 'साज़िश' का हिस्सा बताया. संजय राउत का आरोप है-
महाराष्ट्र को ज़्यादातर बार अपनी झांकी के लिए अवॉर्ड मिले हैं. इस बार ऐसा क्या हुआ कि महाराष्ट्र और बंगाल को शामिल नहीं किया गया है? दोनों ही राज्यों में BJP की सरकार नहीं है. क्या यही कारण है?
NCP की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय त्योहार है. ऐसे में केंद्र सरकार से उम्मीद की जाती है कि वो इस परेड में सभी राज्यों को शिरकत करने दे. सुप्रिया के मुताबिक-
केंद्र सरकार पक्षपाती तरीके से बर्ताव कर रही है. जिन राज्यों में विपक्षी पार्टियों की सरकारें हैं, उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.
उधर पश्चिम बंगाल सरकार की लगातार ठनी हुई है केंद्र के साथ. न केवल राजनीतिक होड़ में, बल्कि पॉलिसी से जुड़े मुद्दों पर भी. सबसे ताज़ा विवाद है सिटिजनशिप अमेंडमेंट ऐक्ट (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिज़ंस (NRC). पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार इनका विरोध कर रही है. उनका आरोप है कि इन्हीं कारणों से राज्य की झांकी का प्रस्ताव ख़ारिज़ कर दिया गया. बंगाल के मंत्री तापस रॉय के मुताबिक-
26 जनवरी की झांकी के लिए भेजे गए हमारे प्रस्ताव का फोकस राज्य सरकार द्वारा छात्राओं के लिए चलाए गए कन्याश्री प्रॉजेक्ट पर था. इसे ख़ारिज़ कर दिया गया. ऐसा इसलिए कि तृणमूल ने नागरिकता संशोधन अधिनियिम जैसे जनता-विरोधी क़ानूनों को ख़ारिज़ कर दिया है. BJP ने बंगाल के लोगों का अपमान किया है. भविष्य में उन्हें इसका सही जवाब मिलेगा.

अशोक गहलोत सरकार कोटा में बच्चों की मौत की ज़िम्मेदारी क्यों नहीं ले रही?
2020 में नरेंद्र मोदी सरकार और सुप्रीम कोर्ट किन-किन मामलों पर फैसले लेने वाले हैं?

thumbnail

Advertisement

Advertisement