The Lallantop
Advertisement

सोशल मीडिया पर 2000 के नोट की निकली अर्थी, मीम्स देखकर लोट-पोट हुए लोग

किसी ने नाले की तस्वीर पोस्ट कर लिखा- 'दोस्तों के साथ अमीरों के पैसे ढूंढने जा रहा.'

Advertisement
RBI to withdraw rs 2000 note from circulation social media reaction
RBI के कदम पर लोगों ने ली मौज.
19 मई 2023 (Updated: 19 मई 2023, 21:36 IST)
Updated: 19 मई 2023 21:36 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2000 रुपये के नोट का सर्कुलेशन वापस ले लिया है. मतलब बैंक से अब आपको 2000 रुपये के नोट नहीं मिलेंगे. तो क्या 2000 रुपये का नोट लीगल टेंडर नहीं रहा? यूज नहीं हो पाएगा? ऐसा कुछ नहीं है. नोट 30 सितंबर तक लीगल टेंडर रहेगा. तब तक नोट को बैंक में जमा करा भी सकते हैं और यूज भी कर सकते हैं. RBI ने शुक्रवार, 19 मई को एक प्रेस रिलीज जारी कर ये सब जानकारी दी है.

खबर खत्म. अब चलते हैं सीधे जनता के पास. RBI के इस कदम की जानकारी आने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स का जलवा बिखर गया है. RBI और मोदी सरकार से लेकर निर्दोष 2000 के नोट पर व्यंग्यात्मक और तीखी टिप्पणियां की जा रही हैं.

2000 के नोट पर सोनम गुप्ता बेवफा है वाला किस्सा तो याद ही होगा. रागिनी नाम की ट्विटर यूजर ने उसी को याद करके लिखा दिया,

"सोनम गई."

आभी नाम के यूजर ने हेरा-फेरी 2 मूवी के एक सीन की तस्वीर पोस्ट कर लिखा,

"कल से बैंकों की तरफ भागते लोग."

प्रमोद जैन ने इस फैसले को पीएम मोदी के जापान दौरे से जोड़ दिया. लिखा,

"हिरोशिमा धमाके के लिए प्रसिद्ध है, पीएम वहां, धमाका यहां."

जब सरकार ने नोटबंदी की थी तो उसका फैसला समर्थन करने वालों ने कहा था कि इससे उन्हीं लोगों को तकलीफ हो रही है जिन्होंने अपने घरों में मोटा पैसा छिपाकर रखा था और अब उसे नदी-नालों में बहाना पड़ रहा है. अब इस दलील के मजे लेते हुए कोनाल नाम के हैंडल ने एक नाले की तस्वीर पोस्ट की और लिखा,

"मैं और मेरे दोस्त अमीरों के पैसे ढूंढने जा रहे हैं." 

नीलेश जोशी ने पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के एक फेमस बयान को इस तरह पेश कर दिया. 

कुछ लोगों ने 2000 के नोट के जाने पर दुख मनाते हुए मजे लिए. सौरव नाम के यूजर का ये ट्वीट देखिए.

2000 के नोट को लेकर सबसे बड़ी अफवाह ये थी कि इसमें नैनो चिप लगी है जिससे इसे आसानी ढूंढा जा सकेगा. इसे दोहराते हुए प्रशांत पलेजा ने लिखा,

"नैनो चिप्स वापस ले ली गईं, अब ट्रैकिंग कैसे होगी."

चलते-चलते फिर खबर पर आते हैं. RBI के मुताबिक जिन लोगों के पास 2000 के नोट हैं, वे उसे बैंक में जमा करा सकते हैं या उसके बदले दूसरे नोट ले सकते हैं. बैंकों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए नोट बदलने की सीमा 20 हजार रुपये रखी गई है. यानी एक बार में आप 20 हजार तक के नोट एक्सचेंज कर सकते हैं. ये सुविधा 23 मई से शुरू होगी और 30 सितंबर तक जारी रहेगी.

वीडियो: नोटबंदी सही या गलत, सुप्रीम कोर्ट ने कैसे तय किया?

thumbnail

Advertisement

Advertisement