The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Ravi Kishan reveals how he onc...

'जिगोलो... ' महिला ने मुझे रात में बुलाया- रवि किशन ने सुनाई आपबीती

रवि किशन को एक महिला ने रात में बुलाया

Advertisement
Ravi Kishan casting couch
रवि किशन ने अपना एक बुरा अनुभव शेयर किया | फाइल फोटो: आजतक
pic
अभय शर्मा
28 मार्च 2023 (Updated: 28 मार्च 2023, 08:16 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रवि किशन भोजपुरी फिल्मों के दिग्गज स्टार और गोरखपुर से BJP सांसद. बॉलीवुड में भी काफी काम किया. और इस काम के दौरान उन्हें कई तरह के अनुभवों से गुजरना पड़ा. एक अनुभव कास्टिंग काउच का भी था (Ravi kishan Share casting couch experience). हालांकि, वो कथित तौर पर एक महिला के हाथों इसका शिकार होते-होते रह गए. रवि किशन के साथ क्या हुआ था, उन्होंने खुद को कैसे बचाया, सांसद ने सब बताया है.

सांसद रवि किशन ने इंडिया टीवी को दिए एक इंटरव्यू में घटना को याद करते हुए कहा,

'हाँ, कास्टिंग काउच हुआ और ये कुछ ऐसा है जो फिल्म इंडस्ट्री में होता है. लेकिन मैं किसी तरह बच निकलने में सफल रहा. मेरे पिता ने मुझे सिखाया था कि मुझे अपने काम को ईमानदारी से करना चाहिए, मैं कभी भी शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहता था. मुझे पता था कि मैं प्रतिभाशाली हूं.'

BJP सांसद ने आगे कहा,

“मैं उस महिला का नाम नहीं ले सकता, क्योंकि अब वो एक बड़ा चेहरा बन गई हैं. उन्होंने एक दिन कॉल करके मुझसे कहा- 'आज रात एक कप कॉफी के लिए आ जाओ.' मैंने कहा कॉफ़ी तो ऐसी चीज है जो दिन में पी जाती है. उस महिला के इतना कहते ही मुझे महसूस हुआ कि वो मुझे हिंट दे रही हैं और मैंने उन्हें मना कर दिया”

Gigolo पर क्या बोले रवि किशन?

इस दौरान रवि किशन से पूछा गया कि क्या उन्हें उनकी बॉडी देखकर जिगोलो की जॉब की पेशकश की गई थी? अभिनेता ने हंसते हुए कहा,

'ऐसे कई ऑफर मेरे जीवन में आए. जब आप संघर्ष कर रहे होते हैं तो आपके सामने कई तरह की परस्थितियां आती हैं और आपके विरोधी चाहते हैं कि आप उन्हीं में फंस जाएं… मुझे अपने ऊपर विश्वास था और इसलिए मैंने कभी भी अवसरों से समझौता नहीं किया. मैं इस तरह के मौकों की तलाश में कभी रहा नहीं.' 

रणवीर सिंह और आयुष्मान ने कास्टिंग काउच का दावा किया था

बॉलीवुड में इससे पहले भी कई चर्चित एक्टर्स ने दावा किया था कि उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था. रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे पहले आगे आने वाले एक्टर्स में से एक थे. उन्होंने सामने आकर अपने कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस को शेयर किया था. आजतक के मुताबिक रणवीर सिंह ने इसे लेकर कहा था,

''कास्टिंग काउच बहुत असली चीज है और मैंने उसे एक्सपीरियंस किया है. अंधेरी में एक आदमी ने मिलने बुलाया था. मुलाकात में उसने मेरा पोर्टफोलियो भी खोलकर नहीं देखा और कहा कि उन्हें बिजनेस में आगे बढ़ने के लिए स्मार्ट और सेक्सी होना पड़ेगा. जो स्मार्ट है, जो सेक्सी है, वो आगे निकल जाता है. उसने मुझे टच करना चाहा. लेकिन मैंने मना कर दिया.''

आयुष्मान खुराना ने भी कास्टिंग काउच का सामना किया हुआ है. साल 2018 में आयुष्मान ने कहा था,

''मैं भी उससे (कास्टिंग काउच से) गुजरा हूं, जब मैं शुरुआत में इंडस्ट्री का हिस्सा बना था. मैं एक टीवी एंकर था. तब एक कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे कहा कि मुझे ये करना ही होगा. मैं बोला क्या बात कर रहे हो यार? क्या आप वाकई सीरियस हो? फिर मैंने उसे मना कर दिया, मैंने साफ़ कहा कि मैं ये नहीं कर सकता हूं... तो हां, कास्टिंग काउच इंडस्ट्री में है."

हालांकि, आयुष्मान का आगे ये भी कहना था कि किसी को भी ऐसी चीजों के सामने हार नहीं माननी चाहिए, क्योंकि अंत में एक एक्टर और परफॉर्मर के रूप में टैलेंट और क्षमता ही होती है, जो आगे पहुंचाती है.

वीडियो: पृथ्वी शॉ केस में दिखीं सपना गिल का सांसद रवि किशन और निरहुआ से क्या कनेक्शन है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement