रश्मिका का डीप फेक वीडियो किसने बनाया था, पता चल गया
रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. उन्हें आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है.
.webp?width=210)
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के डीपफेक वीडियो केस में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल टीम ने 20 जनवरी को आंध्र प्रदेश(Andhra Pradesh) से पकड़ा है. नवंबर 2023 में रश्मिका का एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में काले रंग के वर्कआउट ड्रेस में एक भारतीय मूल की ब्रिटेन में रहने वाली महिला ज़ारा पटेल की वीडियो में रश्मिका का चेहरा लगा दिया गया था. वीडियो वायरल होने के बाद डीप फेक के ऐसे ग़लत और ख़तरनाक इस्तेमाल की बात काफी उठी थी.
रश्मिका ने क्या कहा थारश्मिका मंदाना ने अपने डीपफेक वीडियो के वायरल होने के बाद टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग पर चिंता जताई थी. रश्मिका ने सोशल मीडिया पर लिखा-
“मेरी डीपफेक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसके बारे में बात करते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है. ईमानदारी से बोलूं तो एआई सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि सभी के लिए बहुत डरावना है जो इस टेक्नोलॉजी के मिस यूज की वजह से खतरे में आ गए हैं. आज एक महिला और एक ऐक्टर होने के नाते, मैं अपने परिवार और शुभचिंतकों की शुक्रगुज़ार हूं, जो मेरे लिए एक सपोर्ट सिस्टम की तरह हैं. लेकिन अगर यही चीज़ मेरे साथ स्कूल या कॉलेज में हुई होती, मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि इससे कैसे निपटती! इससे पहले कि और ज़्यादा लोग इससे (डीप फेक) प्रभावित हों, हमें बतौर कम्युनिटी इस पर जल्दी से जल्दी ध्यान देने की ज़रूरत है.”

घटना के बाद, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 465 (जालसाजी) और 469 (प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना), और सूचना प्रौद्योगिकी की धारा 66 सी (पहचान की चोरी) और 66 ई (गोपनीयता का उल्लंघन) के तहत मामला दर्ज किया था.
वीडियो: सोशल लिस्ट: फिल्म एनिमल में रश्मिका के रोमांटिक सीन को उनके वायरल डीपफेक वीडियो से जोड़ क्या कहा गया?