एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का भाई ड्रग्स केस में पकड़ा गया, पुलिस ने 30 कस्टमर्स की पहचान की
तेलंगाना एंटी-नारकोटिक्स ब्यूरो को हैदराबाद में 2.6 किलोग्राम कोकीन मिला है. इस ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ कर 30 संभावित कस्टमर्स की पहचान की गई है. इन कस्टमर्स में अमन प्रीत सिंह को भी शामिल बताया जा रहा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह को ड्रग्स से जुड़े एक मामले में पकड़ा गया है. अमन प्रीत का नाम हैदराबाद के कोकीन रैकेट में सामने आया है. पुलिस ने सोमवार, 15 जुलाई को अमन प्रीत के अलावा 4 अन्य लोगों को भी पकड़ा है.
इंडिया टुडे की अपूर्वा जयचंद्रन की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि तेलंगाना एंटी-नारकोटिक्स ब्यूरो को 2.6 किलोग्राम कोकीन मिला है. इसे हैदराबाद में बेचने के लिए लाया गया था. इस ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ कर 30 संभावित कस्टमर्स की पहचान की गई. इन कस्टमर्स में अमन प्रीत सिंह को भी शामिल बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- अमृतपाल सिंह का भाई गिरफ्तार, खतरनाक ड्रग्स के साथ पकड़े जाने का आरोप!
इस मामले में जिन 5 लोगों को पकड़ा गया है, उनकी पहचान अमन प्रीत सिंह, अनिकेत रेड्डी, प्रसाद, मधुसूदन और निखिल दमन के तौर पर हुई है. ये लोग फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं. मेडिकल जांच के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.
मामले को लेकर साइबराबाद मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अंतर्गत राजेंद्र नगर जोन के DCP श्रीनिवास ने बताया,
"कंज्यूमर के तौर पर, हमने 5 लोगों को पकड़ा और उन्हें पुलिस स्टेशन लाया गया. टेस्ट में वे सभी पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. अब उन्हें मेडिकल जांच के लिए भेजा जा रहा है."
अमन प्रीत सिंह खुद भी एक्टर हैं, लेकिन पूरी तरह इस्टैब्लिश नहीं हुए हैं. संघर्ष कर रहे हैं. हालांकि वो कई म्यूजिक वीडियो में काम कर चुके हैं. उनका नाम ड्रग्स मामले में आने और उनके खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को लेकर फैमिली के किसी मेंबर का रिएक्शन नहीं आया है.
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने रकुल प्रीत सिंह को भी 2022 और 2021 में ड्रग की तस्करी और सेवन के मामले में तलब किया था. पिछले साल भी जांच एजेंसी ने इस सिलसिले में उनका बयान दर्ज किया था. रकुल के अलावा और भी कई एक्टर्स को ड्रग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. ED पिछले चार सालों से ड्रग तस्करी और सेवन के मामले की जांच कर रही है. ये जांच साल 2017 में तेलंगाना के एक्साइज डिपार्टमेंट की ओर से एक हाई-एंड ड्रग कार्टेल के भंडाफोड़ के बाद शुरू हुई थी.
वीडियो: पूर्व IPS संजीव भट्ट ड्रग केस से जुड़े किस मामले में दोषी पाए गए?

.webp?width=60)


