प्रधानमंत्री मोदी और राकेश झुनझुनवाला के बीच हुई ये मुलाकात ट्विटर पर भी ट्रेंडहोने लगी. ट्विटर ट्रेंड में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से ट्वीट की गई तस्वीर केअलावा एक और तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में राकेश झुनझुनवाला कुर्सी परबैठे हैं और प्रधानमंत्री मोदी उनके सामने आगे की ओर हाथ बांधे खड़े दिख रहेहैं. इस तस्वीर पर विपक्ष, आलोचकों और आम यूज़र्स की तरफ से तरह-तरह की टिप्पणियांआईं. लेकिन इसकी आलोचना करना उतना सीधा मसला भी नहीं. इसका व्यावहारिक पक्ष भी होसकता है. देखें वीडियो.