मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव नहीं रहे. 10 अगस्त को कार्डियक अरेस्ट के बादउन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया था. वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. और हालतस्थिर बताई जा रही थी. 18 अगस्त को खबर आई कि राजू लगभग ब्रेन डेड की अवस्था मेंपहुंच चुके हैं. उनके सलाहकार अजीत सक्सेना ने इस बात की पुष्टि की थी. इसके बाद कईबार ऐसी अफवाहें आईं कि वो नहीं रहे. लेकिन फिर उन ख़बरों का खंडन भी होता रहा. अबये कन्फर्म खबर आई है कि राजू श्रीवास्तव आखिरकार ज़िंदगी की जंग हार गए हैं.जैसे ही राजू की मौत की खबर आई, राजनेताओं और मशहूर हस्तियों ने अपने सोशल मीडियाहैंडल पर लोकप्रिय कॉमेडियन के निधन पर शोक व्यक्त किया. क्या कह रही हैं येहस्तिया यह जानने के लिए वीडियो देखें.