The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • rajnath singh called rahul gandhi best finisher in politics like ms dhoni in cricket

'बेस्ट फिनिशर... ', राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी को MS धोनी जैसा क्यों बताया?

Rajnath Singh ने अपने एक भाषण में Rahul Gandhi को Mahendra Singh Dhoni की तरह Best Finisher बताया. आखिर राजनाथ सिंह कहना क्या चाहते थे?

Advertisement
rajnath singh called rahul gandhi best finisher in politics like ms dhoni in cricket
MP के सीधी जिले में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे राजनाथ सिंह (फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
7 अप्रैल 2024 (Updated: 7 अप्रैल 2024, 11:15 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) केंद्रीय रक्षा मंत्री. उन्होंने अपने एक भाषण के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तुलना इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंद धोनी से कर डाली. उन्होंने कहा कि क्रिकेट के सबसे बेस्ट फिनिशर MS धोनी हैं, ठीक उसी तरह राहुल गांधी राजनीति के सबसे बेस्ट फिनिशर हैं. दरअसल राजनाथ सिंह ने ये बात तंज कसते हुए कही.

राजनाथ सिंह ने ये बात कहने से पहले अपने एक भाषण में कहा था कि राहुल गांधी तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक वह कांग्रेस को फिनिश नहीं कर देते. उसी कड़ी में उन्होंने राहुल को बेस्ट फिनिशर बताया है.

6 अप्रैल को राजनाथ सिंह मध्य प्रदेश के सीधी में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा,

मुझे कभी-कभी हैरानी होती है कि ऐसा क्यों हो रहा है और मैं एक नतीजे पर पहुंचता हूं. क्रिकेट में सबसे अच्छा फिनिशर कौन है? (भीड़ के जवाब के बाद) धोनी. अगर कोई मुझसे पूछता है कि भारतीय राजनीति में सबसे अच्छा फिनिशर कौन है, मैं कहूंगा कि यह राहुल गांधी हैं. यही वजह है कि कई नेताओं ने कांग्रेस छोड़ दी है.

भाषण के दौरान राजनाथ सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का भ्रष्टाचार के साथ अटूट रिश्ता है. बोले,

ज्यादातर कांग्रेस सरकारों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में किसी भी मंत्री के खिलाफ ऐसे कोई आरोप नहीं लगे. एक समय पर कांग्रेस भारतीय राजनीतिक क्षेत्र में हावी थी लेकिन अब वो देश के केवल दो या तीन छोटे राज्यों पर शासन कर रही है.

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत ने राहुल गांधी का नाम लेकर सोनिया गांधी पर 'जबरदस्ती' करने का आरोप लगा दिया

राजनाथ सिंह ने आगे कहा,

सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने कई वादे किए और अगर वो आंशिक रूप से भी पूरे हुए होते तो भारत बहुत पहले ही एक शक्तिशाली देश बन गया होता. BJP ने दस सालों में अपने सभी वादे पूरे किए हैं. 

राजनाथ सिंह ने दावा किया कि 2045 तक भारत महाशक्ति बन जाएगा.

वीडियो: नेता नगरी: किसकी सीट बचाने के लिए मोदी-शाह के सामने अड़ गए राजनाथ सिंह?

Advertisement

Advertisement

()