अलवर: चिरंजी लाल मॉब लिंचिंग केस में 7 अरेस्ट, भीड़ ने चोर बताकर मार डाला था
चिरंजी लाल के घरवालों ने विक्रम खान और उसके कुछ साथियों पर लिंचिंग का आरोप लगाया है.
अलवर मॉब लिंचिंग मामले (Alwar Mob Lynching Case) में राजस्थान पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इंडिया टुडे से जुड़े देव अंकुर की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों द्वारा इस्तेमाल स्कॉर्पियो कार भी बरामद कर ली गई है. मॉब लिंचिंग के जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें सायबू, विक्रम खान, असद खान, पोला खान और तालिम के नाम शामिल हैं. बता दें कि मृतक के परिवार ने विक्रम खान और उसके कुछ साथियों पर लिंचिंग का आरोप लगाया है.
अलवर में लोग ट्रैक्टर चोर को ढूंढ रहे थेये मामला अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के रामबास गांव का है. 14 अगस्त की सुबह यहां सब्जी का ठेला लगाने वाले 50 वर्षीय चिरंजी लाल सैनी शौच के लिए गए थे. बताते हैं कि जिस समय चिरंजी लाल शौच के लिए गए हुए थे, उसी दौरान अलवर के सदर थाना क्षेत्र से एक चोर ट्रैक्टर चुराकर भाग रहा था. पीछे से सदर थाना पुलिस और ट्रैक्टर मालिक चोर का पीछा कर रहे थे. चोर खुद को पुलिस और ट्रैक्टर मालिकों से घिरा देखकर ट्रैक्टर को एक खेत में छोड़कर भाग गया. उसी खेत के पास चिरंजी मौजूद थे.
25 लोगों ने चिरंजी लाल को मिलकर पीटापुलिस से पहले ट्रैक्टर के मालिक वहां पहुंच गए. बताते हैं कि चिरंजी लाल को चोर समझकर 20-25 लोगों ने पीटा. इससे वह बुरी तरह से घायल हो गए. पुलिस जब मौके पर पहुंची और जानकारी ली, तो मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने घायल चिरंजी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर जयपुर रेफर कर दिया. जयपुर में इलाज के दौरान चिरंजी ने 15 अगस्त की दोपहर लगभग 3 बजे दम तोड़ दिया.
सैनी समाज ने दे दी आंदोलन की धमकीघटना के बाद नाराज लोगों ने गोविंदगढ़ थाने का घेराव लिया और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. लोगों ने चिरंजी के घरवालों को 50 लाख रुपये का मुआवजा और उनके परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग की. इसके अलावा सैनी समाज के लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी न होने पर बड़े आंदोलन की भी बात कही.
गोविंदगढ़ थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी एएसआई श्याम लाल मीणा ने बताया,
मृतक के बेटे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पिता चिरंजी लाल सैनी सुबह शौच के लिए गया था, तभी कुछ लोगों ने उसके साथ लिंचिंग की. पिटाई से गंभीर घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.
श्याम लाल मीणा के मुताबिक मामला दर्ज कर तेजी से जांच की जा रही है. स्थिति नियंत्रण से बाहर न हो जाए, ये सुनिश्चित करने के लिए गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाकर तैनात कर दिया गया है.
वीडियो देखें: राजस्थान: दलित छात्र की मौत पर परिवारवालों ने कहा, ‘हम डर में जी रहे हैं’