राज कुंद्रा ने 121 कथित पॉर्न वीडियोज़ की इंटरनेशनल डील की, जिसकी कीमत हैरान कर देती है
ये वीडियोज़ इतनी महंगी बिकने वाली थीं, इसका उनमें काम करने वालों को अंदाज़ा भी नहीं होगा.
Advertisement

राज कुंद्रा केस में नया मोड़
वॉट्सऐप चैट्स में हमने पाया है कि राज कुंद्रा कुछ 121 वीडियोज़ को USD 1.2 मिलियन में बेचने की डील कर रहे थे. ये डील अंतर्राष्ट्रीय मालूम होती है.
#लाइव कंटेंट भी शुरू करने वाले थे पुलिस ने बताया कि राज कुंद्रा जल्द ही पोर्न फिल्मों के साथ-साथ इसी तरीके की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने की फ़िराक में थे. पुलिस के शिकंजे से बचने के लिए जल्द से जल्द राज हॉटशॉट्स ऐप से पोर्नोग्राफिक कॉन्टेंट हटा देने की भी प्लानिंग कर रहे थे. #सट्टेबाजी में करते थे पैसा इस्तेमाल आपको बता दें 23 जुलाई की सुबह राज कुंद्रा और इसी केस के दूसरे आरोपी रायन थोर्प को कोर्ट में पेश किया गया. जहां मुंबई पुलिस ने कोर्ट को बताया कि राज पोर्न से होने वाली कमाई का इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टेबाजी में करते थे. इसीलिए राज कुंद्रा के यस बैंक के अकाउंट और यूनाइटेड बैंक ऑफ़ अफ्रीका के अकाउंट की जांच करना आवश्यक हो गया है. कोर्ट ने पुलिस की बात सुन राज कुंद्रा और रयान थोर्प को 27 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए हैं. #बताते चलें बुधवार 21 जुलाई को मुंबई क्राइम ब्रांच ने कुंद्रा के अंधेरी वाले ऑफिस पर छापा मारा था. इस रेड में पुलिस को एक सर्वर मिला. पुलिस को शक है कि ये सर्वर यूके बेस्ड कंपनी केनरिन लिमिटेड को पॉर्न वीडियोज़ भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता था.हालांकि राज कुंद्रा लगातार दावा कर रहे हैं कि वो हॉटशॉट्स ऐप के मालिक नहीं हैं. उनका कहना है उन्होंने ये ऐप अपने रिश्तेदार प्रदीप बख्शी को बेच दी थी.In the WhatsApp chats, we have found that Raj Kundra was talking about a deal about selling 121 videos for USD 1.2 million. This deal seems to be on the international level: Mumbai Police
— ANI (@ANI) July 23, 2021