पश्चिम बंगाल में मालगाड़ी से टकराने के कारण सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेसके तीन पीछे के डिब्बे पटरी से उतर गए (West Bengal Train Accident) . इसमें कम सेकम 15 यात्रियों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए. घटना के कुछ घंटों बाद, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Railways Minister Ashwini Vaishnav) दुर्घटनास्थल परपहुंचने के लिए बाइक से जाते दिखे. रेल मंत्री ने घटना पर क्या कहा, जानने के लिएवीडियो देखें.