The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Rahul Gandhi gets bail in vd savarkar defamation case appears online in pune court

सावरकर पर 'अपमानजनक' टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को जमानत, क्या कहा था?

अप्रैल 2023 में वीडी सावरकर के पोते सत्याकी सावरकर ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का ये मुकदमा दर्ज करवाया था.

Advertisement
Rahul Gandhi savarkar case
अप्रैल 2023 में राहुल गांधी के खिलाफ ये केस दर्ज हुआ था. (फाइल फोटो)
pic
साकेत आनंद
10 जनवरी 2025 (Published: 10:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विनायक दामोदर सावरकर पर कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को जमानत मिल गई है. पुणे के एक स्पेशल कोर्ट ने 25,000 रुपये के जमानती बॉन्ड पर राहुल गांधी जमानत दे दी. अप्रैल 2023 में सावरकर के पोते सत्याकी सावरकर ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का ये मुकदमा दर्ज करवाया था. इस मामले में अब अगली सुनवाई 18 फरवरी को होगी.

10 जनवरी को पुणे की स्पेशल MP/MLA कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई. बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी के वकील मिलिंद पवार ने बताया कि वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश हुए. कांग्रेस नेता मोहन जोशी राहुल गांधी के लिए जमानतदार के रूप में पेश हुए. सुनवाई के बाद जज अमोल शिंदे ने राहुल को जमानत दे दी. जज ने उन्हें कोर्ट में अगली सुनवाइयों के दौरान पेश होने से भी स्थाई छूट दे दी है.

राहुल गांधी ने क्या कहा था?

ये मामला करीब दो साल पहले शुरू हुआ, जब लंदन में राहुल गांधी ने सावरकर पर एक टिप्पणी की. 5 मार्च 2023 को एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा था, 

"सावरकर ने अपनी किताब में लिखा कि एक दिन उन्होंने और उनके 5-6 मित्रों ने एक मुसलमान व्यक्ति को पीटा और उस दिन उन्हें बहुत खुशी हुई. अगर पांच लोग किसी एक आदमी को पीटते हैं और उन्हें बहुत खुशी हो रही है, तो वो कायरता ही है... अगर लड़ना ही है, तो एक व्यक्ति से जाकर अकेले लड़ लो. मगर नहीं, पांच-दस लोग, सावरकर जी के साथ एक इंसान को पीटते हैं. तो इनकी विचारधारा में ये भी है."

राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर तब खूब बवाल हुआ था. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उनसे माफी मांगने को कहा था. लेकिन कांग्रेस का कहना था कि राहुल माफी नहीं मांगेंगे.

ऐसी कोई घटना नहीं हुई- सत्याकी

इसके बाद सावरकर के पोते सत्याकी ने पुणे में मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने शिकायत दर्ज करवाई. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सत्याकी ने अपनी याचिका में कहा कि राहुल गांधी ने जानबूझकर गलत टिप्पणी की है. उन्होंने बताया, 

"राहुल गांधी ने जो दावा किया वैसा सावरकर ने किसी किताब में नहीं लिखा है, ना ही ऐसी कोई घटना कभी हुई है. उन्होंने सावरकर का अपमान करने के उद्देश्य से जानबूझकर ये झूठी बातें कहीं."

सत्याकी ने कोर्ट से मांग की थी कि राहुल गांधी को मानहानि कानून (तब IPC की धारा-500) के तहत अधिकतम सजा दी जाए.

ये भी पढ़ें- 'INDIA' गठबंधन में कांग्रेस के अकेले पड़ते जाने के पीछे असली खेल क्या है?

रिपोर्ट के मुताबिक, 21 सितंबर 2024 को ये केस MP/MLA कोर्ट में ट्रांसफर किया गया. स्पेशल जज अमोल शिंदे ने 4 अक्टूबर 2024 को राहुल गांधी को एक समन भी जारी किया था. हालांकि, राहुल गांधी कोर्ट के सामने पेश नहीं हुए. दूसरे समन के बाद भी राहुल गांधी कोर्ट नहीं पहुंचे थे. राहुल गांधी के वकील मिलिंद पवार ने तब कहा था कि लोकसभा में विपक्ष के नेता होने और चुनाव प्रचार में व्यस्तता के कारण वे कोर्ट में पेश नहीं हो सकते हैं.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: IAF चीफ ने कौन सा सच बताया? तेजस फाइटर जेट के साथ क्या हुआ?

Advertisement