The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Rahul Gandhi claims Rajnath Singh lies on agniveer Indian army clarification on Agniveer Ajay singh

राहुल गांधी का दावा, "राजनाथ सिंह ने अग्निवीर पर झूठ बोला", अब सेना की सफाई आ गई

राहुल गांधी ने कहा कि राजनाथ सिंह को संसद, देश, सेना और अजय सिंह के परिवार से माफी मांगनी चाहिए. हालांकि अब सेना ने बताया कि अग्निवीर अजय सिंह के परिवार को 98 लाख रुपये की सहायता राशि मिल चुकी है.

Advertisement
Rahul Gandhi On Agniveer
अग्निवीर की मौत के बाद मिलने वाले मुआवजों पर छिड़ी बहस. (फोटो- पीटीआई)
pic
साकेत आनंद
3 जुलाई 2024 (Updated: 3 जुलाई 2024, 11:48 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सेना की नई अग्निपथ योजना के तहत भर्ती हो रहे अग्निवीरों को लेकर केंद्र सरकार और राहुल गांधी के बीच तलवार खिंची हुई है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर आरोप लगाया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निवीर के परिवार को मिलने वाली आर्थिक मदद को लेकर संसद में झूठ बोला. उन्होंने इस साल जनवरी में मारे गए पंजाब के अग्निवीर अजय सिंह का मुद्दा उठाया और कहा कि राजनाथ सिंह को संसद, देश, सेना और अजय सिंह के परिवार से माफी मांगनी चाहिए. हालांकि इस पर सेना की भी सफाई आई है कि अजय सिंह के परिवार को आर्थिक मदद दी गई.

3 जुलाई को राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसी वीडियो में अग्निवीर अजय सिंह के पिता का बयान भी है. इसमें पिता कह रहे हैं, 

"राजनाथ सिंह ने जो कल बयान दिया कि 1 करोड़ रुपये परिवारों को मिल चुके हैं. हमें कोई मैसेज नहीं आया, ना ही आज तक कोई पैसा आया. राहुल गांधी हमारी आवाज उठा रहे हैं. शहीदों के परिवार को पूरी सहायता मिलनी चाहिए. अग्निवीर योजना बंद होनी चाहिए और रेगुलर भर्ती होनी चाहिए."

इसी वीडियो में राहुल गांधी ने कहा है कि संसद में उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि सत्य की रक्षा हर धर्म का आधार है! लेकिन जवाब में रक्षा मंत्री सिंह ने शहीद अग्निवीर के परिवार को आर्थिक सहायता मिलने के बारे में संसद में झूठ बोला. राहुल आगे कहते हैं, 

"रक्षा मंत्री ने संसद में शहीद अजय सिंह के परिवार से, अग्निवीरों से, सेना से और देश के युवाओं से झूठ बोला है. रक्षा मंत्री जी, आप इन सभी से माफी मांगिए."

सेना ने क्या सफाई दी?

ये विवाद पंजाब के लुधियाना के रहने वाले अग्निवीर अजय सिंह की मौत से जुड़ा हुआ है. इस साल 18 जनवरी को राजौरी में एक लैंडमाइन ब्लास्ट में उनकी जान चली गई थी. साल 2022 में नई अग्निपथ योजना के तहत उनकी सेना में भर्ती हुई थी.

राहुल गांधी के इस वीडियो को कांग्रेस के नेता और दूसरे लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं. इसके बाद सेना ने एक बयान जारी कर सोशल मीडिया पर चल रहे दावों का खंडन किया है. बताया कि अग्निवीर अजय के परिवार को अब तक 98 लाख रुपये की सहायता राशि मिल चुकी है. सेना ने बयान में लिखा है, 

"सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले अग्निवीर अजय कुमार के परिवार को मुआवजा नहीं मिला है. भारतीय सेना अग्निवीर अजय कुमार के त्याग को सलाम करती है. उनका अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया था. अग्निवीर अजय के परिवार को 98 लाख 39 हजार की सहायता राशि पहले ही दी जा चुकी है."

सेना ने बयान में आगे लिखा है, 

"अग्निवीर योजना के तहत अनुग्रह राशि और दूसरे लाभ जो करीब 67 लाख के आसपास हैं, वो भी पुलिस जांच के बाद उन्हें दे दिए जाएंगे. इस तरह कुल राशि करीब 1 करोड़ 65 लाख रुपये होती है. दोबारा बताया जा रहा है कि अग्निवीर सहित दूसरे जवानों की मौत पर सहायता राशि उनके परिवारों को तुरंत दी जाती है."

ये भी पढ़ें- शहीद अग्निवीर के परिवार को कुछ नहीं मिलता? राहुल गांधी के इस दावे का सच जान लीजिए

राजनाथ सिंह ने क्या कहा था?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 1 जुलाई को लोकसभा में जो कहा था, उससे पहले राहुल गांधी का बयान जानना पड़ेगा. राहुल लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान अग्निपथ योजना को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने दावा किया था कि अग्निवीरों को मोदी सरकार शहीद का दर्जा नहीं देती और उन्हें मुआवजा नहीं दिया जाता. राहुल ने कहा था, 

"बारूदी सुरंग के एक विस्फोट में एक अग्निवीर की जान चली गई, लेकिन उसे शहीद नहीं कहा जाता. मैं उन्हें शहीद कहता हूं, लेकिन भारत सरकार उन्हें शहीद नहीं कहती. पीएम मोदी उन्हें शहीद नहीं, अग्निवीर कहते हैं. उनके परिवार को पेंशन नहीं मिलेगी. उन्हें मुआवजा नहीं मिलेगा, अग्निवीर एक मजदूर की तरह यूज एंड थ्रो हैं."

इसी पर राजनाथ सिंह ने लोकसभा में ही तुरंत सफाई दी. उन्होंने बिना किसी अग्निवीर का नाम लिए इसके बारे में एक सामान्य बयान दिया था. उन्होंने कहा था, 

"गलतबयानी करके सदन को गुमराह करने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि हमारी सीमाओं की रक्षा करते हुए या युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले अग्निवीर के परिवार को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है."

हालांकि राहुल गांधी उन्हें अग्निवीर अजय सिंह के परिवार को लेकर सरकार को घेर रहे हैं. लेकिन इस पर भी सेना ने अपनी सफाई दी है.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए अग्निवीर अजय सिंह, परिवार बोला - 'हमारे बेटे को भी शहीद का दर्जा मिलना चाहिए'

जून 2022 में केंद्र सरकार ने सेना में भर्ती प्रक्रिया के नियमों में बदलाव कर दिया था. इसे 'अग्निपथ योजना' कहा गया और भर्ती होने वाले रंगरुटों को 'अग्निवीर'. विवादों में रही इसी प्रक्रिया के तहत अब सेना में भर्ती हो रही है. इसमें 17 से 23 साल की उम्र के युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती करने का प्रावधान लाया गया. चार साल बाद इनमें से सिर्फ 25 फीसदी को स्थायी नौकरी मिलेगी. बाकी 75 फीसदी अग्निवीर समाज में वापस लौट जाएंगे. इसलिए इस योजना की शुरू से काफी आलोचना होती रही है.

वीडियो: लल्लनटॉप चुनाव यात्रा: एयर फोर्स के पूर्व अधिकारी ने अग्निवीर स्कीम की क्या दिक्कतें गिनाईं?

Advertisement

Advertisement

()