The Lallantop
Advertisement

अमेरिका में राहुल के सामने लगे खालिस्तान के नारे तो वो हंसते हुए क्या बोल गए?

राहुल गांधी ने भी जबरदस्त जवाब दे दिया

Advertisement
rahul gandhi america pro Khalistan slogans
खालिस्तान का नारा लगाने वालों को राहुल ने भी जवाब दिया | फोटो: आजतक
31 मई 2023 (Updated: 31 मई 2023, 14:56 IST)
Updated: 31 मई 2023 14:56 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार, 30 मई को अमेरिका दौरे पर पहुंचे (Rahul Gandhi America Visit). सैन फ्रांसिस्को में उन्होंने भारतीयों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया. इस दौरान कुछ लोगों ने राहुल के सामने खालिस्तानी झंडे लहराए और खालिस्तान की मांग को लेकर नारेबाजी की.

राहुल गांधी ने इस नारेबाजी का जवाब भी दिया. वो मुस्कराते हुए बोले-

'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान…भारत जोड़ो.'

काफी देर तक ये सब चलता रहा फिर आयोजकों ने प्रदर्शनकारियों को शांत करवाया.

खालिस्तानी संगठन ने जिम्मेदारी ली

आजतक से जुड़े हिमांशु मिश्रा की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका स्थित खालिस्तानी संगठन - सिख फॉर जस्टिस (SFJ) - ने इसकी जिम्मेदारी ली है. SFJ के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस घटना का एक वीडियो भी जारी किया है. उसने कहा है कि सबने देखा है कि 1984 के सिख दंगों में क्या किया? राहुल गांधी अमेरिका में जहां जहां जाएंगे. खालिस्तान समर्थक सिख उनके सामने खड़े होंगे. पन्नू के मुताबिक 22 जून को अगली बारी नरेंद्र मोदी की है.

राहुल गांधी पहलवानों पर क्या बोले?

सैन फ्रांसिस्को में कार्यक्रम के दौरान ही राहुल गांधी से एक सवाल पहलवानों के प्रोटेस्ट को लेकर भी पूछा गया. एक महिला ने सवाल किया-

'बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स हैं जो भारत वापस आना चाहते हैं, देश के लिए कुछ करना चाहते हैं. लेकिन जब हम भारत में इस समय युवाओं, एथलीट्स और पहलवानों के साथ हो रहे व्यवहार को देखते हैं तो बहुत निराशा होती है. तो आप हमें ये बताइये कि हम कैसे भारत वापस जाने और वहां काम करने के बारे फैसला लें?'

इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा,

'भारत के बारे में बहुत भ्रामक बातें बोली जाती हैं. भारत वो नहीं है जो मीडिया दिखाता है. मीडिया एक ख़ास नैरेटिव दिखाता है. वो उस नैरेटिव को सपोर्ट करना चाहता है, जो हकीकत में भारत में नहीं होता है. मेरी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ये बिलकुल साफ़ था कि मीडिया वही चीज दिखाता है जिससे BJP की मदद होती है. इसलिए ऐसा ना सोचिए कि जो भी मीडिया दिखाता है वो सब सच ही होता है. आप युवा हैं और देश को आपकी एनर्जी और स्किल्स की जरूरत है. इसलिए अगर आप भारत वापस आने के बारे में सोचते हैं तो बिलकुल वापस आइए और हमारी मदद कीजिए.'

इसके अलावा इस कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने नए संसद भवन, भारत में मुस्लिमों पर अत्याचार, एजेंसियों के इस्तेमाल समेत तमाम मुद्दों पर बात की. इस दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि उन्हें सब के बारे में सब कुछ पता है. मोदी जी भगवान को भी ब्रह्मांड के बारे में समझा सकते हैं.

वीडियो: गंगा में मेडल्स बहाने पहुंचे रेसलर, ने किसके कहने पर सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया?

thumbnail

Advertisement

Advertisement