The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Rahim Yar Khan airbase non operational for a week Following India’s airstrike

पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरबेस बर्बाद, नोटिफिकेशन जारी कर खुद ही बता दिया

Operation Sindoor के तहत इंडियन Military Strike के बाद पाकिस्तान के रहीम यार खान एयरबेस के रनवे को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है. इस महत्वपूर्ण एयरबेस का अस्थायी बंद होना ये साबित करता है कि भारतीय मिसाइल ने रनवे को निशाना बनाया था

Advertisement
 Pakistan declares Rahim Yar Khan airbase closed for one week
रहीम खान एयरबेस एक हफ्ते के लिए हुआ बंद (फोटो: X)
pic
रविराज भारद्वाज
11 मई 2025 (Updated: 11 मई 2025, 07:54 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत इंडियन मिलिट्री स्ट्राइक (Military Strike) के बाद पाकिस्तान के रहीम यार खान एयरबेस के रनवे को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है. ये एयरबेस पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित है. जहां सिर्फ एकमात्र रनवे है. इस महत्वपूर्ण एयरबेस का बंद होना इस बात के साफ संकेत देता है कि भारतीय हमले में रनवे को निशाना बनाया था, जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ. अब इस रनवे को बड़ी मरम्मत की जरूरत है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (PCAA) ने 10 मई की शाम को एक नोटिस (NOTAM) जारी किया. जिसमें कहा गया है कि रनवे पर काम चल रहा है, इसलिए यह उड़ानों के लिए उपलब्ध नहीं है.  नोटिस 10 मई को पाकिस्तान समयानुसार शाम 4 बजे से लागू हुआ. जो कि 18 मई को पाकिस्तान समयानुसार सुबह 4:59 बजे तक जारी रहेगा. नोटिस में लिखा है,

“RWY NOT AVBL FOR FLT OPERATION WIP.”

यानी कि ये रनवे फ्लाइट ऑपरेशन के लिए फिलहाल उपलब्ध नहीं है. अब इसमें एक शब्द यूज किया गया है 'WIP'. अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के मुताबिक, 'WIP' का मतलब है कि काम चल रहा है. चूंकि नोटिस में रनवे का जिक्र है, इसका मतलब है कि मरम्मत का काम रनवे पर हो रहा है.

ये भी पढ़ें: 'मैं देखूंगा कश्मीर का समाधान... ' सीजफायर के बाद डॉनल्ड ट्रंप ने बहुत बड़ी बातें बोल दीं

रहीम खान एयरपोर्ट को नुकसान

रहीम यार खान हवाई अड्डे में शेख जायद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी है. यह हवाई अड्डा उन कई महत्वपूर्ण पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों में से एक था, जिन्हें भारत ने चार दिन के संघर्ष के दौरान निशाना बनाया था. भारत ने 10 मई को लड़ाकू विमानों के जरिए इस हवाई अड्डे सहित छह पाकिस्तानी ठिकानों पर हमला किया. जिसमें फीकी, मुरिद, चकलाला, सुक्कुर और जुनिया शामिल है. यह कार्रवाई पाकिस्तान की उकसावे वाली हरकतों के जवाब में थी.

बताते चलें कि 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का एलान हो गया. 10 मई को सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इस बात की घोषणा की. इसके बाद दोनों देशों की ओर से भी आधिकारिक घोषणा हुई. हालांकि इसके कुछ देर बाद सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान ने इस समझौते का उल्लंघन किया. कई इलाकों में धमाके हुए. इसके अलावा, कई जगहों पर ड्रोन देखे गए. जिसके बाद भारतीय सेना को जवाबी कार्रवाई करने की पूरी छूट दी गई. इस बात की पुष्टि विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने दी थी.




 

वीडियो: सीज़फायर तोड़ने पर भारत ने ऐसे दिया पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement