The Lallantop
Advertisement

जुगाड़ से ऑटो में कूलर लगाया, लोग बोले- ‘लगता है भाई ने ITI में टॉप किया था.’

ऑटो में कूलर इस हिसाब से लगा है कि चलाने वाले के साथ बैठने वाले को भी गर्मी नहीं लगेगी.

Advertisement
punjab cooler fitted in auto
सवाल ये है कि बिना बिजली के ऑटो में कूलर चल कैसे रहा है. (फोटो/वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट)
31 मई 2023 (Updated: 31 मई 2023, 04:45 IST)
Updated: 31 मई 2023 04:45 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चुभती-जलती गर्मी… 
चुभती जलती गर्मी का मौसम आया. 
चुभती जलती घमौरियां लाया. 
आया मौसम ठंडे-ठंडे डर्मी कूल का. 

ये एड एक वक्त टीवी पर गर्मियों का ऐलान हुआ करता था. लेकिन अब ये काम भी वायरल वीडियो ही करते हैं. बीच ट्रैफिक में चलती स्कूटी पर डिब्बा-बाल्टी रखकर नहाते लोग. ऑटो में कूलर लगाते लोग. जी हां. ऑटो में कूलर.   

गर्मी में सड़क एक्स्ट्रा गर्म होती है. अब ऑटो में एसी की सुविधा तो होती नहीं. सो एक ऑटो वाले ने जुगाड़ निकाला. एक छोटा सा कूलर पिछली सीट के पास फिक्स कर दिया. कूलर इस हिसाब से लगा है कि चलाने वाले के साथ बैठने वाले को भी गर्मी नहीं लगेगी. ड्राइवर ने कूलर जो लगाया सो लगाया, साथ में ऑटो को पीछे से भी कवर करवा लिया. जिससे अंदर की हवा बाहर न जाए और बाहर की हवा अंदर न आए. मतलब बैठने वाला लू से भी बच जाएगा.

ऑटो के जुगाड़ वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है kabir_setia नाम के यूजर ने. ऑटो में 

आदित्य नारायण नाम के यूजर ने कहा,

‘मैं गलत ऑटो वाले को पैसे दे रहा हूं.’


दिल से अमीर होने की बात कहते हुए हिमेश पंवार ने कहा,

‘बस इतना अमीर होना है.’

हिमांशु सोनकर नाम के यूजर ने कहा, 

‘लगता है भाई ने  ITI में टॉप किया था.’

lohchab3612 नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने कहा,

‘ बहुत बढ़िया अपने लिए तो सब सोचते हैं लेकिन भाई ने सबके लिए सोचा’

सोरव परमार नाम के यूजर ने जो पूछा उसका जवाब हम भी जानना चाहते हैं. उन्होंने पूछा,

‘बिना बिजली के ऑटो में कूलर कैसे चल रहा है.’

साजन कक्कड़ नाम के यूजर ने कहा,

‘ये ऑटो वाले भैया तो LPG के सारे ऑटो बंद करवा देंगे.’


वैसे इन ऑटो वाले भैया ने तो खुदके लिए गर्मी का जुगाड़ निकाल लिया. लेकिन आपने क्या किया? वो हमें बताइए और साथ ही फ्री की रेवड़ी तो नहीं लेकिन फ्री की सलाह लेते जाइए. गर्मी में खूब पानी पीएं. पानी के साथ नारियल पानी, जूस, छाछ और ज़्यादा लिक्विड डाइट में रखें. साथ ही घर से बाहर निकलते समय सनस्क्रीन/सनब्लॉक लगाकर निकलें. 

वीडियो: सोशल लिस्ट: मिस्टर इंडियन हैकर ने मस्टैंग से गाय का चारा ढोया, वायरल हुई यूट्यूबर की नेकी

thumbnail

Advertisement

Advertisement