The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Public Urinal Jugaad with empt...

प्लास्टिक के डिब्बे काटकर टॉयलेट बना दिया, ये पेशाबघर हंसाकर पागल कर देगा!

लोगों की हंसी नहीं रुक रही

Advertisement
Viral toilet photo
लोगों को मौज आ गई
pic
रवि पारीक
25 जनवरी 2023 (Updated: 25 जनवरी 2023, 14:53 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जुगाड़ करने में हमसे आगे शायद ही कोई हो. आए दिन सोशल मीडिया पर लोगों के जुगाड़ की अनदेखी तस्वीरें वायरल (Social Media Jugaad Viral Photos) होती रहती हैं. हाल ही में हमने आपको एक खबर बताई थी कि कैसे एक लड़के ने मजेदार जुगाड़ करके अपनी बाइक में साइकिल के पैडल लगा लिए थे. ये काफी वायरल भी हुई थी. अगर आपने ये वायरल खबर नहीं पढ़ी हो तो यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं. अब जुगाड़ की ऐसी ही एक तस्वीर फेसबुक (Funny Jugaad Of Public Urinal Goes Viral) पर काफी देखी जा रही है. फोटो एक पेशाबघर की है. आप सोच रहे होंगे कि आखिर पेशाबघर में कोई कैसा जुगाड़ कर सकता है? चलिए आपको बताते हैं.

किसी कलाकार ने इस पेशाबघर में खाली डिब्बों से ही टॉयलेट बना दिया. किसी कलाकार ने खाली डिब्बों को काटा और उन्हें एक पाइप से जोड़कर दीवार पर लटका दिया. बन गया पेशाबघर. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के हिसाब से ये भोपाल के कोहेफिजा क्षेत्र की बताई जा रही है. हालांकि कहां की है? इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. लोगों को ये जुगाड़ काफी पसंद आ रहा है. पहले आप भी ये वायरल फोटो देखिए...

लोगों को पेशाबघर का ये जुगाड़ काफी पसंद आ रहा है. लोग इसे लेकर अलग-अलग कॉमेंट कर रहे हैं. कह रहे हैं कि ये तकनीक इंडिया से बाहर नहीं जानी चाहिए.' किसी ने इस क्रिएटिविटी को सलाम किया. किसी ने कहा कि कुछ भी हो. कम से कम खुले में तो पेशाब नहीं कर रहे हैं ना.' एक यूजर ने लिखा कि आलोचक भले ही कुछ कहें लेकिन काम शानदार है.'

लोगों तो ये जुगाड़ काम का लगा है और वे इस पर अलग-अलग कॉमेंट्स कर रहे हैं. कुछ एक लोगों ने इसे भोपाल की बताने पर सवाल उठाए. कहा कि क्या सबूत है कि ये भोपाल की तस्वीर है?' वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

वीडियो: सोशल लिस्ट: 'पठान' के साथ दिखेगा 'किसी का भाई, किसी की जान' का टीजर, शाहरुख के भरोसे सलमान?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement