बिहार चुनाव पर ऐसे-ऐसे मीम शेयर हो रहे कि हंसते-हंसते पेट दुख जाए
सोशल मीडिया पर दिख रहा लोगों का अंदाज अपना-अपना

बिहार के चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. रुझानों में भी उलटफेर हो रहे हैं. कुछ सीटों पर वोट पल-पल बदल रहे हैं. एग्जिट पोल में जो अनुमान लगाए गए थे, नतीजे उससे अलग आते नजर आ रहे हैं. चुनावों की गंभीरता के बीच सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इनमें से कई ऐसे हैं, जिन्हें देखकर आप भी लोट-पोट हो जाएंगे.
एक यूजर ने ट्विटर पर कुछ सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया. इसमें एक आदमी वाइपर से जमीन पर बैठे बच्चे को स्वाइप करता दिख रहा है. आदमी के सिर पर कमल और तीर का चिह्न है तो बच्चे पर लालटेन का निशान बना है, फोटो राहुल गांधी की लगी है.
#BiharElectionResults: Trends are suggesting that NDA might sweep the state polls.#BiharElections2020#BiharResultpic.twitter.com/KC6y6Q0yEM
— Know The Nation (@knowthenation) November 10, 2020
#BiharElectionResults Exit Poll Results pic.twitter.com/DjZDDRT40W
— رومانا (@RomanaRaza) November 10, 2020
एक यूज़र ने एग्जिट पोल्स और रिजल्ट के अंतर को दिखाने के लिए एक्टर राजपाल यादव की फोटो का इस्तेमाल किया. एक यूजर ने एनडीए के लीड करने पर औवेसी और मायावती की फोटो पोस्ट कर उन्हें थैंक्यू बोला. कहा कि आप दोनों ने बीजेपी को इस मुश्किल घड़ी में जीतने में मदद की.Big Thank you to Mayawati and owasi ji for helping BJP win in such difficult time #BiharElectionResults#BiharResultpic.twitter.com/MRelrK85OH
— Politiical__Dr⏺ (@Political___dr) November 10, 2020
इनके अलावा, एक और यूज़र ने दो फोटो ट्वीट करके लिखा- लड्डुओं की एनडीए हेडक्वार्टर में सख्त जरूरत है तो बरनॉल की यूपीए हेडक्वार्टर में .
#BiharElections2020#BiharResult#BiharElectionResults#BoycottAmazon
Urgent Need of these two items Pic1:- In NDA headquarters Pic2 :- In UPA Headquarters pic.twitter.com/IXuEl2hq6w — फलनवा छौड़ा (@anarchistPandey) November 10, 2020
#BiharElectionResults Some people are targeting EVM EVM: pic.twitter.com/2ZrFOdyMuh
— SHAIKH RAEES (@Raeesshaikh01) November 10, 2020
हर बार चुनाव की तरह इस बार भी कुछ लोगों ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं. इसी पर एक यूजर ने मीम शेयर किया. रुझानों में एनडीए के आगे निकलने पर एक यूजर ने एक छोटे बच्चे का नाचते हुए का विडियो ट्वीट किया. लिखा- एनडीए अभी इसी तरह खुश हो रहा होगा.NDA be like and more happy as exit polls you know better #BiharElectionResultspic.twitter.com/MaZxMTxaBF
— Akhil (@Lonewarrior1999) November 10, 2020
एक यूजर ने चार एक्सप्रेशन वाले फोटो ट्वीट किए, जिसमें बदलते समय के मुताबिक चेहरे की भाव भंगिमाएं भी बदलती दिख रही हैं.
#BiharElectionResults Bjp supporters reaction at pic.twitter.com/71i71No23t
— Mr.Pujari (@PunManDhan) November 10, 2020
एक शख्स ने मिर्जापुर सीरीज के एक सीन का मीम बनाकर इमेजिन किया कि कांग्रेस के पिछड़ने पर आरजेडी उससे क्या कह रही होगी.
#BiharPolls#BiharElection2020#BiharElectionResults Congress trailing in 50 seats out of the 70 Le* RJD to Congress pic.twitter.com/zIUPX4VMJ9
— PP (@prashant_pusp) November 10, 2020
फरहान मलिक नाम के यूजर ने एक मीम में तेजस्वी को रन आउट करते हुए पीएम मोदी को दिखाया.This is what happened in Bihar elections. #BiharElectionResultspic.twitter.com/afKpI2KdHl
— Farhan Malik (@farhanmalik342) November 10, 2020
एक यूजर ने ईवीएम हैक का हैशटैग यूज करते हुए अमित शाह का चेहरा लगाकर मीम बनाया.
#BiharElectionResults disappointed Bihar ♂️♂️♂️♂️#EVMHackpic.twitter.com/Ns1S3qdkdQ
— बाबूराव गणपतराव आप्टे (@baburao__aapte) November 10, 2020
निशांत नाम के यूजर ने RJD की चुनाव में उम्मीदों और असलियत पर व्यंग किया. नेताओं ने किस तरह रिएक्शन दिया? सोशल मीडिया पर चुटीले व्यंग्य के बीच नेता भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने चुनावी पर अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया दी.RJD in Bihar election
expectation reality#BiharElectionResultspic.twitter.com/IOMmXwkUV0 — NisђàŇt (@Nishantchant) November 10, 2020
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लिखा कि बिहार चुनाव में भाजपा की ओवैसी की पार्टी का इस्तेमाल करने की रणनीति एक हद तक सफल रही. सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को वोट काटने वाले ओवैसी से सतर्क रहना चाहिए.
BJP's tact of using (Asaduddin) Owaisi Sahab's party in the Bihar elections has succeeded to an extent. All secular parties should be alert about vote cutter Owaisi Sahab: Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury #BiharElectionResultspic.twitter.com/r1zMdmhywj
— ANI (@ANI) November 10, 2020
बिहार चुनाव के नतीजों से एक चीज़ साफ हो गई. जिन दो लोगों को कथित युवराज कहा जाता है, उन्हें जेल और बेल के साथ जनता ने रिजेक्ट कर दिया है. 2021 आ रहा है, और ये समय एक और जगह नए युवराज के आने का होगा. और वो है बंगाल.
Bihar results made One thing very clear•Two so-called YUVRAJs, with Jail & Bail as their past present (& maybe future too), hv been rejected by the mass👎🏽Come 2021 & it will be ‘Time Up’ for another YUVRAJ - That of Bengal ! @AmitShah@JPNadda@BJP4India@BJP4Bihar@BJP4Bengal
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) November 10, 2020
बिहार में भाजपा की जीत पीएम नरेंद्र मोदी के सुशासन का सबूत है. विशेष रूप से COVID -19 के दौरान. सरकार ने जिस तरह गरीबों की देखभाल की, उससे बिहार फिर से जंगलराज की तरफ नहीं गया.बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा-
बता दें कि बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती हो रही है. यहां 28 अक्तूबर को पहले चरण के लिए 71 सीटों पर 55.68% वोटिंग हुई थी. 3 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 94 सीटों पर 55.70% वोट पड़े. और 7 नवंबर को तीसरे चरण के लिए 78 सीटों पर 55% से अधिक वोटिंग हुई. और जब एग्जिट पोल्स आए तो उसमें महागठबंधन को बढ़त मिलने का अनुमान लगाया गया था. लेकिन अब जैसे-जैसे वोटों की गिनती हो रही है, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है.