The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Protest in Los Angeles US over...

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में सड़कों पर क्यों उतर आए लोग? ट्रंप ने दंगाइयों को कुचलने की कसम खाई

Protest in Los Angeles: ये विरोध प्रदर्शन Donald Trump के रिपब्लिकन प्रशासन के खिलाफ हो रहे हैं. जिन्होंने चुनाव में दूसरे कार्यकाल के लिए Immigration Policy को एक मुख्य मुद्दा बनाया था. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
Protest in Los Angeles US over immigration raids donald trump
प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया (फोटो: AP)
pic
अर्पित कटियार
9 जून 2025 (Updated: 9 जून 2025, 09:03 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में तनाव बढ़ गया है. यहां पुलिस और प्रदर्शनकारी आमने-सामने हैं. जब से राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने 2 हजार नेशनल गार्ड की तैनाती का फैसला लिया है, तब से विरोध प्रदर्शन और तेज हो गया है और हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं. लोगों ने सड़कों को जाम कर दिया और गाड़ियों में आग लगा दी. जबकि प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस, रबड़ की गोलियां और फ्लैश बैंग ग्रेनेड का इस्तेमाल किया.

क्या है पूरा मामला?

ये विरोध ट्रंप के रिपब्लिकन प्रशासन के खिलाफ हो रहे हैं. जिन्होंने चुनाव में दूसरे कार्यकाल के लिए इमिग्रेशन पॉलिसी को एक मुख्य मुद्दा बनाया था. शुक्रवार, 6 जून को लॉस एंजिल्स में यूएस इमिग्रेशन और कस्टम्स एन्फोर्समेंट (ICE) की तरफ से कई जगहों पर रेड की गई. जिसके विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए. यह प्रदर्शन खासतौर पर डेमोक्रेट्स के शासन वाले लॉस एंजेलिस में हुए, जहां जनगणना के आंकड़ों के अनुसार आबादी का एक बड़ा हिस्सा हिस्पैनिक और विदेशी मूल के लोग हैं.

इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करना शुरू किया. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 6 जून को करीब 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद ये प्रदर्शन और तेज हो गया.

Protest in Los Angeles
8 जून को लॉस एंजिल्स में विरोध के बाद एक प्रदर्शनकारी को हिरासत में लेते सुरक्षा बल (एपी फोटो)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कानून एजेंसी का कहना है कि रेड कानून का पालन करते हुए की गई. जबकि प्रदर्शनकारियों ने इस रेड को अवैध बताया. ICE के मुताबिक, पूरे देश में 2 हजार के करीब इमिग्रेंट्स को गिरफ्तार किया गया है. 

ये भी पढ़ें: डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ पूरे अमेरिका में सड़कों पर लोग, 1200 से ज्यादा जगहों पर जबरदस्त प्रोटेस्ट

ट्रंप ने किया हस्तक्षेप

लॉस एंजिल्स में प्रदर्शन और हिंसा जब ज्यादा बढ़ गई तो राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को भी इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा. शनिवार, 7 जून को ट्रंप ने फैसला लिया कि विरोध स्थल पर 2 हजार नेशनल गॉर्ड तैनात किए जाएंगे. जिसके बाद से प्रदर्शनकारी और भड़क गए. इतना ही नहीं, ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले मास्क पर भी बैन लगा दिया और कहा कि “इनके पास छिपाने के लिए क्या है?”

कैलिफोर्निया के गवर्नर ने इस तैनाती को "जानबूझकर भड़काऊ" बताया. जिसके बाद राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर जवाब देते हुए लिखा,

अगर कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजकम और लॉस एंजिल्स के मेयर करेन बास अपना काम नहीं कर सकते, जिसके बारे में सभी जानते हैं कि वे नहीं कर सकते. तो सेंट्रल गवर्नमेंट हस्तक्षेप करेगी और दंगों और लुटेरों की समस्या का समाधान करेगी, जिस तरह से इसका समाधान किया जाना चाहिए.

Protest in Los Angeles
(फोटो: ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म)

लॉस एंजिल्स में इमीग्रेशन ऑपरेशन ट्रंप प्रशासन द्वारा इतिहास का सबसे बड़ा डिपोर्टेशन करने की तैयारी में है. राष्ट्रपति ट्रंप ने रिकॉर्ड स्तर पर अवैध प्रवासियों को निकालने की कसम खाई है.

वीडियो: एलन मस्क और ट्रंप के बीच गजब की बहस हो गई, खुलकर सामने आई तनातनी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement