The Lallantop
Advertisement

प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद के घर पर चले तीन बुलडोजर, पांच घंटे में गिराया घर

प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से 11 जून की रात को जावेद के घर पर चिपकाए गए नोटिस में कहा गया था कि 12 जून के सुबह 11 बजे तक घर से सामान हटाकर उसे खाली कर दें, ताकि PDA कार्रवाई कर सके. PDA ने नोटिस में साफ लिखा था कि घर गिराया जाएगा.

Advertisement
Prayagraj-Violence
प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद के घर पर चला बुलडोजर. (फोटो: इंडिया टुडे)
font-size
Small
Medium
Large
12 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 20:40 IST)
Updated: 20 जून 2022 20:40 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रयागराज हिेंसा के मुख्य आरोपी मोहम्मद जावेद के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण के मुताबिक, जावेद का घर अवैध तरीके से बनाया गया था.  इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा. पूरी कार्रवाई करीब पांच घंटे चली. और तीन जेसीबी मशीनों ने दो मंजिला इमारत को गिराया. 

कार्रवाई के बाद जावेद के घर का मलबा.

प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से 11 जून की रात को जावेद के घर पर चिपकाए गए नोटिस में कहा गया था कि 12 जून के सुबह 11 बजे तक घर से सामान हटाकर उसे खाली कर दें, ताकि PDA कार्रवाई कर सके. PDA ने नोटिस में साफ लिखा था कि घर गिराया जाएगा.

जावेद के घर PDA ने 11 जून,2022 लगाया था नोटिस.

नोटिस में बताया गया कि घर के ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर 25*60 फीट का अवैध निर्माण है. नोटिस में ये भी बताया गया कि 10 मई, 2022 को इस मामले में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था, जिसकी सुनवाई 24 मई, 2022 को होनी थी. लेकिन सुनवाई के दौरान जावेद की तरफ से कोई मौजूद नहीं हुआ. इसके बाद PDA ने 11 जून को नोटिस चिपका दिया.

कौन है मोहम्मद जावेद जावेद?

पुलिस ने बताया है कि, मोहम्मद जावेद पर हिंसा फैलान का आरोप है. उन्होंने बताया कि जावेद की एक बेटी JNU में पढ़ती है, जो जावेद से राय मशवरा करती है. SSP अजय कुमार ने कहा कि जरूरत पड़ी तो हम अपनी टीम दिल्ली भेज कर जांच कराएंगे और अगर बेटी का कोई रोल सामने आता है, तो उसे भी हिरासत में लिया जाएगा. अजय कुमार ने आगे बताया कि मोहम्मद जावेद को प्रयागराज में लोग जावेद पंप के नाम से बुलाते हैं. SSP ने कहा कि जावेद 10 जून को अपने फोन से भारत बंद करने का मैसेज शेयर और लोगों को भड़का रहा था. इसलिए हिंसा फैलाने में जावेद की भूमिका दिखती है.

इससे पहले 10 जून शुक्रवार की शाम जुमे की नमाज़ के बाद नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हो गया. कई जगह तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं सामने आई थी. पुलिस पर भी पथराव किया गया. पुलिस ने इस मामले में अब तक 70 लोगों को गिरफ्तार किया है. 5000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है.

वीडियो: पुलिस ने अब तक 5000 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement