The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • prasanna sankar alleged wife harassment and child custody

रिपलिंग के को-फाउंडर ने पत्नी और चेन्नई पुलिस पर लगाए उत्पीड़न के आरोप, पत्नी का भी जवाब आया

प्रसन्ना संकर एक टेक उद्यमी हैं और वे सिंगापुर में बेस्ड ‘0xPPL’ नाम की एक क्रिप्टो सोशल नेटवर्क कंपनी के संस्थापक हैं. इसके अलावा वे रिपलिंग नाम की एक सॉफ्टवेयर कंपनी के को-फाउंडर रह चुके हैं.

Advertisement
prasanna sankar alleged wife harassment and child custody
टेक उद्यमी प्रसन्ना शंकर के आरोपों को उनकी पत्नी दिव्या ने सिरे से खारिज कर दिया. (तस्वीर:सोशल मीडिया)
pic
प्रमोद माधव
font-size
Small
Medium
Large
24 मार्च 2025 (Updated: 24 मार्च 2025, 09:04 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चेन्नई के टेक उद्यमी प्रसन्ना शंकर ने अपनी पत्नी के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उन्होंने अपनी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध की भी बात कही है. प्रसन्ना ने मसले को सोशल मीडिया पर साझा किया है. वहीं, प्रसन्ना की पत्नी दिव्या ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. साथ ही उन्होंने प्रसन्ना पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

झूठा मुकदमा और पुलिसिया उत्पीड़न

प्रसन्ना शंकर एक टेक उद्यमी हैं और वे सिंगापुर में बेस्ड ‘0xPPL’ नाम की एक क्रिप्टो सोशल नेटवर्क कंपनी के संस्थापक हैं. इसके अलावा वे रिपलिंग नाम की एक सॉफ्टवेयर कंपनी के को-फाउंडर रह चुके हैं. प्रसन्ना ने तमिलनाडु के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), त्रिची से पढ़ाई की है.

उन्होंने ‘एक्स’ पर 23 मार्च को लिखे एक पोस्ट में मामले को विस्तार से बताया है. इस पोस्ट को अब तक 1.6 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. इसमें उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी से तलाक की लड़ाई चल रही है. मामले की शुरुआत तब हुई जब उन्हें अपनी पत्नी के कथित अफेयर के बारे में मालूम पड़ा. इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ और नौबत तलाक तक पहुंच गई. प्रसन्ना का दावा है कि उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ झूठे इल्ज़ाम लगाए हैं जिससे बेटे की कस्टडी अपने पास रख सकें. इन इल्जामों में रेप, घरेलू हिंसा, और 9 साल के बेटे को किडनैप करने का आरोप शामिल है.

प्रसन्ना का दावा है कि उनकी पत्नी ने चेन्नई पुलिस में अपने रसूक का इस्तेमाल करके उन्हें परेशान किया. शंकर ने दावा किया कि जब उन्हें अपनी पत्नी के अवैध संबंधों के सबूत मिले, तो उनकी पत्नी ने तलाक की अर्जी डाल दी. उसने अपने फायदे के लिए यह अर्जी भी भारत की जगह अमेरिका के कोर्ट में डाली. साथ ही उनकी पत्नी ने तलाक में भारी रकम की मांग कर दी. जब इस दौरान बातचीत रुकी उन्होंने पुलिस में झूठे मुकदमे दायर कर दिए जिसमें उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है.

बेटे की कस्टडी और दोस्त को परेशान करने का आरोप

प्रसन्ना शंकर ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी उनके नौ साल के बेटे का अपहरण करके उसे अमेरिका ले गई, जिसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय बाल अपहरण का मामला दर्ज किया.

उन्होंने बताया कि अमेरिकी कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच एक समझौता पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर हुए. समझौते की शर्तों के तहत, उन्हें अपनी पत्नी को लगभग 9 करोड़ रुपये और हर महीने 4.3 लाख रुपये सहायता के रूप में देने थे, साथ ही अपने बेटे की संयुक्त कस्टडी साझा करनी थी. शंकर ने दावा किया कि उनकी पत्नी ने बाद में MoU का पालन करने से इनकार कर दिया. जिससे कानूनी विवाद और बढ़ गया.

प्रसन्ना शंकर के पक्ष में अमेरिकी अदालत का फैसला.
प्रसन्ना शंकर के पक्ष में अमेरिकी अदालत का फैसला. 

प्रसन्ना ने कहा कि उन्होंने पुलिस को सबूत दिए कि उनका बेटा सुरक्षित है और कानूनी कार्रवाई पहले से चल रही है. उनका दावा है कि पुलिस ने उनके परिवार और दोस्तों को डराने का प्रयास किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि चेन्नई पुलिस ने बेंगलुरु में रहने वाले उनके दोस्त गोकुल के घर पर छापा मारा. यह छापेमारी बिना किसी वारंट के हुई. गोकुल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें:शिंदे से माफी तभी मांगूंगा जब... फडणवीस की मांग पर कुणाल कामरा ने अपना रुख साफ कर दिया

प्रसन्ना शंकर की पत्नी दिव्या के आरोप

प्रसन्ना की तलाकशुदा पत्नी दिव्या ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि शंकर ने तीन हफ्ते पहले उन्हें जमीन विवाद सुलझाने के लिए भारत बुलाया था. दिव्या ने यह भी कहा कि गोकुल कृष्णा ने उनके बेटे का जबरन अपहरण कर लिया. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, दिव्या ने कहा,

“मुझे नहीं पता कि मेरे बेटे के साथ क्या हुआ और इसलिए मैंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.”

दिव्या ने शंकर पर आरोप लगाए कि उन्होंने टैक्स से बचने के लिए वैवाहिक संपत्ति को अपने पिता के नाम करा लिया. दिव्या ने कहा कि शंकर के पिता ने यह संपत्ति थाईलैंड में रहने वाले उसके भाई को ट्रांसफर कर दी. उन्होंने कहा,

“उसके पिता ने यह संपत्ति थाईलैंड में रहने वाले उसके भाई विद्यासागर को ट्रांसफर कर दी जिससे भारत में टैक्स से बचा जा सकता. मुझे नहीं पता कि उसका क्या हुआ.”

दिव्या ने आगे आरोप लगाया, “मुझसे जबरन डॉक्यूमेंट पर दस्तख्त कराए गए और इसकी अमेरिका में शिकायत नहीं करने की धमकी भी दी गई”

इसके अलावा दिव्या ने प्रसन्ना शंकर के खिलाफ उनके बेटे का पासपोर्ट भी चुराने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने बेटे के किडनैप किए जाने की चिंता जताई है. दिव्या ने कहा कि चेन्नई पुलिस उनके बेटे को वापस लाने में मदद कर रही है. 

दिव्या ने प्रसन्ना शंकर के खिलाफ गंभीर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि वह महिलाओं की चोरी-छिपे रिकॉर्डिंग करता है. दिव्या ने आरोप लगाया कि उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया. उसे सिंगापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया.

दिव्या ने दावा किया कि प्रसन्ना को वेश्यावृत्ति के लिए एक स्टिंग ऑपरेशन करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसके कारण उसे अपनी कंपनी से निकाल दिया गया था. उसने चेन्नई पुलिस से मदद मांगी थी.

रिपोर्ट लिखे जाने तक इस मामले पर चेन्नई पुलिस का कोई जवाब नहीं आया है. प्रसन्ना का मानना है कि उनकी पत्नी और पुलिस मिलकर एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें उनके खिलाफ इल्ज़ाम लगाए जाएंगे.

वीडियो: सेंसर बोर्ड ने 'सिकंदर' में क्या बदलाव कराए?

Advertisement