The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • "No Regrets, Will Apologise Only If court say Kunal Kamra Told Mumbai Cops

शिंदे से माफी तभी मांगूंगा जब... फडणवीस की मांग पर कुणाल कामरा ने अपना रुख साफ कर दिया

पुलिस ने बताया कि कामरा ने तमिलनाडु से उनसे बात की. उन्होंने उन अफवाहों का भी खंडन किया जिनमें कहा जा रहा था कि उन्हें शिंदे को निशाना बनाने के लिए विपक्ष द्वारा पैसे दिए गए थे. और क्या-क्या कहा है कुणाल कमरा ने?

Advertisement
"No Regrets, Will Apologise Only If court say Kunal Kamra Told Mumbai Cops
(फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
24 मार्च 2025 (Published: 05:46 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) के नए स्टैंड-अप कॉमेडी एपिसोड से जुड़ा विवाद अब बढ़ता दिख रहा है. विवाद के बाद कामरा ने मामले को लेकर मुंबई पुलिस से बात की. कामरा ने पुलिस को बताया कि उन्हें अपनी 'गद्दार' या 'देशद्रोही' टिप्पणी पर कोई पछतावा नहीं है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो केवल कोर्ट के कहने पर ही माफी मांगेंगे.

मुंबई पुलिस से कामरा ने ये भी कहा कि वो केवल तभी माफी मांगेंगे, जब कोर्ट उन्हें ऐसा करने को कहेगा. एनडीटीवी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कामरा से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने माफी की मांग की है. सीएम ने आज सुबह विधानसभा में कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का तर्क निम्न स्तर की कॉमेडी और उपमुख्यमंत्री के अनादर तक नहीं ले जाया जा सकता.

रिपोर्ट के मुताबिक कामरा के बयान के बारे में जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी. पुलिस ने बताया कि कामरा ने तमिलनाडु से उनसे बात की. उन्होंने उन अफवाहों का भी खंडन किया जिनमें कहा जा रहा था कि उन्हें शिंदे को निशाना बनाने के लिए विपक्ष द्वारा पैसे दिए गए थे. सूत्रों ने ये भी बताया कि कामरा ने पुलिस को अपने पैसे के लेनदेन की जांच करने की अनुमति भी दी थी, ताकि ये पुष्टि की जा सके कि उन्हें ऐसा कोई पेमेंट नहीं मिला है.

बता दें कि मुंबई में शिंदे गुट की शिवसेना ने 23 मार्च को खार इलाके में स्थित स्टूडियो यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की. बीते दिनों यहां कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक शो किया था. इसका वीडियो 23 मार्च रविवार को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया. इस वीडियो को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से जोड़कर देखा जा रहा है. रविवार को तोड़फोड़ करने पहुंचे शिंदे गुट की शिवसेना के लोग इसी बात से नाराज़ थे. इस मामले में खार पुलिस ने शिवसेना के युवा सेना महासचिव राहुल कनाल को हिरासत में भी लिया है. कुल 19 नामजद और 15 से 20 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. साथ ही कुणाल कामरा के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है.

कामरा ने ‘नया भारत’ नाम से अपने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति पर टिप्पणी की है. इस दौरान उन्होंने पार्टी को तोड़ने और बीजेपी के साथ गठबंधन करने के लिए शिंदे पर कटाक्ष किया और उन्हें ‘गद्दार’ करार दिया. कामरा ने ‘भोली सी सूरत’ गाने की तर्ज पर एक स्पूफ गाना गाया और उसमें “ठाणे के एक नेता” का ज़िक्र करते हुए शिंदे की शारीरिक बनावट और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ उनके समीकरण के बारे में टिप्पणी की. हालांकि, कामरा ने क्लिप में शिंदे का साफतौर पर नाम नहीं लिया.

उधर, शिवसेना UBT के नेता और विधायक आदित्य ठाकरे ने रविवार रात स्टूडियो पर हुए हमले को कायरतापूर्ण बताया. उन्होंने एक्स पर लिखा,

“मिंडे (शिंदे) के कायर गिरोह ने कॉमेडी शो का मंच तोड़ दिया. यहां कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एकनाथ मिंडे पर एक गाना गाया जो 100 फीसदी सच था. सिर्फ एक असुरक्षित कायर ही किसी के गाने पर प्रतिक्रिया करेगा.”

स्टूडियो के मालिक हैबिटेट स्टूडियो ने पहले ही कामरा की टिप्पणी से खुद को दूर कर लिया था. स्टूडियो ने ये तर्क दिया था कि उन्हें कलाकारों की टिप्पणियों के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता. साथ ही स्टूडियो मालिकों ने ये भी कहा कि उन्होंने काम बंद करने का फैसला किया है. स्टूडियो की तरफ से कहा गया कि वो तब तक काम बंद कर रहे हैं जब तक वो खुद को और अपनी संपत्ति को खतरे में डाले बिना, अभिव्यक्ति के लिए एक मंच प्रदान करने का सबसे अच्छा तरीका नहीं खोज लेते.

वीडियो: एकनाथ शिंदे पर कुणाल कामरा के जोक पर बवाल शुरू, उसमें ऐसा क्या है?

Advertisement

Advertisement

()