"जान से मारने की धमकी"- सनातन पर बयान के बाद प्रकाश राज ने किस यूट्यूब चैनल पर केस किया?
आरोप है कि वीडियो में कथित तौर पर ‘स्टालिन और प्रकाश राज को खत्म कर देना चाहिए?’ जैसे बयान कहे गए.

एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने एक यूट्यूब चैनल के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. आरोप है कि चैनल के एक वीडियो में उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी. मामला एक्टर के सनातन (Sanatana) धर्म वाले बयान से जुड़ा है. प्रकाश राज ने पिछले हफ्ते एक इवेंट में सनातन को ‘डेंगू का बुखार’ बताया और उसे खत्म करने की बात कही. बयान को लेकर उन्हें खूब विरोध झेलना पड़ा. उसी कड़ी में धमकी वाला कथित वीडियो बनाया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर ने बेंगलुरु के अशोक नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने 20 सितंबर को FIR दर्ज की. शिकायत में एक्टर ने आरोप लगाया कि विक्रम टीवी नाम के यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में उनके और उनके परिवार को लेकर भड़काऊ बयान दिए गए हैं. आरोप है कि वीडियो में कथित तौर पर ‘स्टालिन और प्रकाश राज को खत्म कर देना चाहिए?’ जैसे बयान कहे गए. वीडियो में कथित तौर पर एक्टर और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने की कोशिश भी की गई है. प्रकाश राज ने चैनल के मालिक और उसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
मामले में IPC की धारा 506 (आपराधिक धमकी), 504 (जानबूझकर किसी का अपमान करना और भड़काना) और 505 (2) (सार्वजनिक हरकत कर जनता में डर पैदा करना) के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- प्रकाश राज के खिलाफ किसने दर्ज कराया केस? चंद्रयान-3 मिशन पर चायवाला जोक मारा था
सनातन पर क्या कहा था?मीडिया रिपोर्ट्स से मुताबिक, पिछले हफ्ते कर्नाटक के कलबुर्गी में एक कार्यक्रम के दौरान प्रकाश राज ने कहा कि सनातन डेंगू बुखार है जिसे खत्म करने की जरूरत है. उन्होंने बोला कि BR अंबेडकर की वजह से छुआछूत अवैध हुआ लेकिन लोग अभी भी इस मानसिकता से छुटकारा नहीं पा सके हैं. उन्होंने दावा किया कि सनातन धर्म और हिंदुत्व पर आक्रामक तरीके से बोलने वाले लोग हिंदू नहीं हैं बल्कि हिंदुत्व के ठेकेदार हैं. उनका ये बयान तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन से काफी मिलता जुलता था.
वीडियो: चंद्रयान-3 पर ट्वीट करना प्रकाश राज को पड़ा भारी, थाने पहुंचा मामला