प्रकाश राज के खिलाफ किसने दर्ज कराया केस? चंद्रयान-3 मिशन पर चायवाला जोक मारा था
प्रकाश राज की ओर से उस ट्वीट पर सफाई भी आई थी कि उनका ट्वीट किस जोक पर था.

एक्टर प्रकाश राज के खिलाफ कर्नाटक में हिंदू संगठनों के नेताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. मामला उनके उसी ट्वीट (Prakash Raj tweet ) से जुड़ा है, जिसे कई लोगों ने चंद्रयान-3 मिशन का अपमान समझ लिया था. प्रकाश राज की ओर से उस ट्वीट पर सफाई भी आई थी कि उनका ट्वीट किस जोक पर था. हालांकि, अब प्रकाश राज के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी गई है. इंडिया टुडे के सगाय राज की रिपोर्ट के मुताबिक हिंदू संगठनों के नेताओं ने प्रकाश राज के खिलाफ बागलकोट जिले के बनहट्टी थाने में केस दर्ज कराया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
प्रकाश राज के किस ट्वीट पर बवाल हो गया?20 अगस्त को प्रकाश राज ने चंद्रयान-3 मिशन को लेकर एक ट्वीट किया था. इसमें एक चायवाले का कार्टून पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था,
"ब्रेकिंग न्यूज: विक्रम लैंडर की चांद पर खींची पहली तस्वीर, वाऊ!"
इसमें कार्टून कैरेक्टर लुंगी और शर्ट पहने दो जग में चाय को ऊपर-नीचे करता नजर आ रहा है.
प्रकाश राज का ये ट्वीट कई लोगों को पसंद नहीं आया. उन्होंने इसे चंद्रयान-मिशन का अपमान समझ लिया. कहा कि प्रकाश भारत के महत्वाकांक्षी मिशन का मजाक उड़ा रहे हैं, जो कामयाब होने के बहुत नजदीक पहुंच गया है. कई लोगों ने प्रकाश राज के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया.
एक्टर ने पूछा- 'ट्रोल्स ने कौन सा चायवाला देख लिया?'इसके बाद प्रकाश राज ने एक और ट्वीट किया. इसमें उन्होंने ट्रोल्स को नफरती बताते हुए कहा,
"नफरत को नफरत ही दिखती है... मैं तो आर्मस्ट्रॉन्ग के टाइम के (मतलब बहुत पुराना) जोक की बात कर रहा था, हमारे केरल के चायवाला का जश्न मनाते हुए. ट्रोल्स ने कौन सा चायवाला देख लिया? अगर आपको एक मजाक समझ नहीं आता तो ये आप ही का मजाक है. थोड़ा मैच्योर हो जाइए."
प्रकाश राज की तरह कई यूजर्स ने भी ट्रोल करने वालों को जवाब दिया कि एक्टर का ट्वीट एक पुराने जोक पर आधारित है, ना कि चंद्रयान-3 मिशन का अपमान.
ये भी पढ़ें: चंद्रयान 3 के बहाने प्रकाश राज ने किस चायवाले पर जोक मारा, पता चल गया
वीडियो: चंद्रयान -3 पर प्रकाश राज ने क्या चायवाले का मजाक उड़ाया?