कर्नाटक सेक्स टेप केस: पूछताछ के दौरान बेतुके जवाब दे रहे हैं प्रज्वल रेवन्ना, SIT ने बनाई नई योजना
Exit Poll के अनुमानों के मुताबिक, Prajwal Revanna हासन सीट से चुनाव जीत सकते हैं. अगर जीते तो आशंका कि नतीजों के बाद उनके समर्थक और प्रशंसक बड़ी संख्या में हासन में जुटेंगे.

कर्नाटक सेक्स टेप केस में आरोपी प्रज्वल रेवन्ना फिलहाल SIT की कस्टडी में हैं (Prajwal Revanna Karnataka Sex Tapes). सूत्रों से पता चला है कि वो जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. खबर है कि दो दिनों से प्रज्वल SIT के सवालों के बेतुके जवाब दे रहे हैं. प्रज्वल का दावा है कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है और उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है. सहयोग में कमी की वजह से SIT ने नई योजना बनाई है.
केस से जुड़े सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि SIT दो या तीन जून को क्राइम वाली जगह पर स्पॉट इनक्वेस्ट करने की तैयारी कर रही है. यानि मौके पर जाकर पूछताछ. इसके लिए प्रज्वल रेवन्ना को हासन के होलेनरसिपुरा ले जाया जा सकता है. जांच टीम की प्लानिंग है कि चार जून को लोकसभा चुनाव के लिए काउटिंग से पहले साइट के निरीक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए. इसके बाद प्रज्वल से दोबारा पूछताछ की जाएगी.
बता दें, एक जून को एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक, प्रज्वल रेवन्ना हासन सीट से चुनाव जीत सकते हैं. अगर जीते तो संभावना है कि नतीजों के बाद उनके समर्थक और प्रशंसक बड़ी संख्या में हासन में जुटेंगे. ऐसे में साइट का इंस्पेक्शन करने में दिक्कतें आ सकती हैं.
प्रज्वल रेवन्ना को 31 मई को जर्मनी से लौटने पर बेंगलुरु एयरपोर्ट से अरेस्ट किया गया था. कर्नाटक में आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने और यौन उत्पीड़न का मामला सामने आने के साथ ही प्रज्वल रेवन्ना ने 27 अप्रैल को देश छोड़ दिया था. फिर 27 मई को रेवन्ना ने एक वीडियो संदेश जारी किया था. और कहा था कि वो 31 मई की सुबह 10 बजे जांच में मदद के लिए पुलिस के सामने पेश होंगे. साथ ही ये भी दावा किया था कि उन पर लगाए सारे आरोप झूठे हैं. और इन आरोपों के कारण वो डिप्रेशन में चले गए थे.
ये भी पढ़ें- प्रज्वल रेवन्ना SIT के सामने पेश होंगे, सेक्स वीडियो पर क्या बोले? किससे मांगी माफी?
कहां छिपी हैं प्रज्वल की मां?सूत्रों से ये भी पता चला है कि रेवन्ना की मां भवानी रेवन्ना मामले में पूछताछ के लिए SIT नोटिस नजरअंदाज करने के बाद कहीं छिपी हुई हैं. वो पति HD रेवन्ना और बेटे प्रज्वल से जुड़े किडनैपिंग के केस में आरोपी भी हैं. नोटिस जारी करने के बाद एक जून को SIT टीम उनके घर पहुंची तो वो वहीं नहीं थीं. शाम तक भी वो वापस नहीं लौटीं. सूत्रों ने कहा कि भवानी रेवन्ना की SIT के साथ सहयोग की कमी से उनकी कानूनी परेशानियां बढ़ सकती हैं. संकेत है कि वो अपने किसी रिश्तेदार के घर पर हो सकती हैं.
वीडियो: एयरपोर्ट पहुंचते ही सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना गिरफ्तार