PMC बैंक में 80 लाख रुपए जमा थे, पैसा नहीं निकल पाया और बुजुर्ग की मौत हो गई
परिवार को बैंक ने पैसे देने से मना किया था या नहीं, पता नहीं चल पाया है.

पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC) के खाताधारकों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बैंक के एक और कस्टमर की मौत का मामला सामने आया है. बैंक में एक बुजुर्ग का खाता था. 18 अक्टूबर के दिन उनकी मौत हो गई. हार्ट अटैक से. बुजुर्ग का नाम मुरलीधर धारा था. उम्र 83 साल थी. मुंबई के मुलुंड में अपने परिवार के साथ रहते थे.
न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके बेटे प्रेम का कहना है कि उनके पिता की एक अर्जेंट हार्ट सर्जरी होनी थी. जिसके लिए काफी सारे पैसे चाहिए थे. और PMC बैंक अकाउंट में 80 लाख रुपए जमा थे. बैंक के नए नियम की वजह से वो लोग पैसे नहीं निकाल पाए, समय पर इलाज नहीं हो सका और मुरलीधर की मौत हो गई. RBI के निर्देशों के मुताबिक, मेडिकल इमरजेंसी के वक्त PMC बैंक से पैसे निकाले जा सकते हैं, लेकिन अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है कि क्या मुरलीधर के परिवार को बैंक ने पैसे देने से मना किया था या नहीं?
PMC बैंक संकट के बाद से अब तक चार अकाउंट होल्डर्स की मौत हो चुकी है. तीन की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई. तो एक ने सुसाइड कर लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, PMC बैंक में डॉक्टर निवेदिता बिजलानी का भी अकाउंट था. वो मुंबई के वर्सोवा में रहती थीं. 39 साल की थीं. इसी हफ्ते उन्होंने ज्यादा मात्रा में नींद की दवा लेकर खुदकुशी कर ली.
वहीं 14 अक्टूबर और 15 अक्टूबर के दिन दो PMC बैंक अकाउंट होल्डर्स को हार्ट अटैक आया था. संजय गुलाटी ने बैंक में 90 लाख रुपए जमा कर रखे थे. RBI द्वारा बैंक पर लगाई गई पाबंदियों के बाद वो इसके खिलाफ हो रहे प्रोटेस्ट में शामिल हुए. मुंबई कोर्ट के बाहर प्रदर्शन करने के बाद वो घर लौटे. खाना खा रहे थे. उसी वक्त उन्हें हार्ट अटैक आया और मौके पर ही मौत हो गई. मुंबई की मुलुंड ब्रांच में फत्तोमल पंजाबी का भी अकाउंट था. 15 अक्टूबर के दिन हार्ट अटैक से उनकी भी मौत हो गई.
वीडियो देखें: