PM मोदी का डेढ़ साल में 10 लाख नौकरी देने का ऐलान, कांग्रेस ने कहा - "30 लाख पद खाली पड़े हैं"
यह घोषणा ऐसे समय में हुई है, जब विपक्ष सरकारी रिक्तियों को लेकर लगातार सरकार को घेर रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अगले डेढ़ सालों में 10 लाख नौकरी की घोषणा की है. ये नौकरियां केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में दी जाएंगी. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने मंगलवार 14 जून को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. पीएमओ की इस घोषणा के बाद रेल मंत्रालय ने भी बताया कि इससे रेलवे की मौजूदा भर्तियों की प्रक्रिया भी तेज होगी. प्रधानमंत्री की यह घोषणा ऐसे समय में हुई है, जब विपक्ष बेरोजगारी और सरकारी रिक्तियों को लेकर लगातार सरकार को घेर रहा है.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने ट्वीट में बताया,
कांग्रेस ने बताया जुमलेबाजी"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधनों की समीक्षा की है. अगले डेढ़ साल में मिशन मोड के तहत 10 लाख लोगों को नियुक्त करने का आदेश दिया है."
प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि केंद्र सरकार में 30 लाख पद खाली पड़े हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,
"वादा था 2 करोड़ नौकरी हर साल देने का, 8 साल में देनी थी 16 करोड़ नौकरियां. अब कह रहे हैं साल 2024 तक केवल 10 लाख नौकरी देंगे. 60 लाख पद तो केवल सरकारों में ख़ाली पड़े हैं, 30 लाख पद केंद्र सरकार में ख़ाली पड़े हैं. जुमलेबाज़ी कब तक?"
लेकिन क्या सच में केंद्र सरकार ने हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था? हमारा ये पुराना वीडियो देखिए -
बेरोजगारी के मुद्दे पर अक्सर सरकार को घेरने वाले बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का संकल्प पूरा करने के लिए और तेज गति से कदम बढ़ाने होंगे
केंद्र सरकार ने इस साल मार्च में अलग-अलग विभागों में रिक्त पदों की जानकारी दी थी. इसके मुताबिक केंद्र सरकार के विभागों में करीब 8.70 लाख पद खाली हैं. इनमें से 3 लाख से ज्यादा पद सिर्फ रेलवे में खाली हैं. रेल मंत्रालय ने बताया था कि करीब 1 लाख 40 हजार पदों पर भर्ती की स्थिति परीक्षा के चरण में है. इसके अलावा गृह मंत्रालय में 1.30 लाख और रक्षा मंत्रालय में भी करीब ढाई लाख पद खाली हैं.