The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • PM Modi UK visit India UK to sign free trade deal cut tariffs on whisky and garments

ब्रिटिश व्हिस्की और कारें होंगी सस्ती, पीएम मोदी FTA साइन करने जाएंगे ब्रिटेन

India-UK to sign free trade deal: भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर लंबे समय से बात चल रही थी. अब इस समझौते पर दोनों देश साइन करेंगे. भारत की ओर से पीएम मोदी के अलावा वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल मौजूद रहेंगे.

Advertisement
India-UK to sign free trade deal
कीर स्टारमर और नरेंद्र मोदी रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान. (फोटो- X/@narendramodi)
pic
हरीश
23 जुलाई 2025 (Published: 12:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर ब्रिटेन जाने वाले हैं. पीएम मोदी इस यात्रा (PM Narendra Modi UK Visit) के दौरान भारत-ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर समझौता होगा. समझौते के तहत ब्रिटेन की व्हिस्की, कारों और कुछ खाने-पीने की चीजों पर भारत की ओर से टैरिफ कम किया जाएगा. जबकि ब्रिटेन, भारत के कपड़ों और इलेक्ट्रिक वाहनों के आयात को टैरिफ मुक्त करेगा. 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से यह नरेंद्र मोदी की चौथी ब्रिटेन यात्रा है.  

23 और 24 जुलाई की इस दो दिवसीय यात्रा में पीएम मोदी व्यापार, ऊर्जा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मुद्दों पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से चर्चा करेंगे. 

FTA की खूब चर्चा

इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इस मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर बीते तीन साल से बातचीत चल रही थी. इसके बाद मई, 2025 में दोनों देश समझौते पर पहुंच गए. ब्रिटेन और भारत की संसद से इस समझौते को मंजूरी मिलने के बाद, संभवतः एक साल के भीतर ये प्रभावी हो जाएगा.

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने मंगलवार, 22 जुलाई को मीडिया को बताया कि ये एक अहम समझौता है. उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी ब्रिटेन और मालदीव की चार दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं. इससे पहले समझौते को कानूनी तौर पर परख लिया गया है. समझौते पर औपचारिक हस्ताक्षर के लिए वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी पीएम मोदी के साथ रहेंगे.

बताते चलें, 2023-24 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 55 अरब अमेरिकी डॉलर के पार पहुंच गया था. ब्रिटेन भारत का छठा सबसे बड़ा निवेशक है. ब्रिटेन ने अब तक भारत में 36 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है.

जबकि ब्रिटेन में ऑपरेट करने वाली लगभग 1,000 भारतीय कंपनियां करीब एक लाख लोगों को रोजगार देती हैं. ब्रिटेन में भारतीय निवेश लगभग 20 अरब अमेरिकी डॉलर है.

पीएम मोदी की मालदीव यात्रा

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, ब्रिटेन से प्रधानमंत्री मोदी 25-26 जुलाई को मालदीव जाएंगे. यहां वो मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस दौरान पीएम मोदी मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साथ कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. साथ ही, मालदीव में भारत समर्थित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री की मालदीव यात्रा को हालिया सालों के तनावपूर्ण संबंधों को फिर से बेहतर करने की दिशा में अहम कदम के रूप में देखा जा रहा है. मोहम्मद मुइज्जू को व्यापक रूप से चीन समर्थक बताया जाता है. नवंबर, 2023 में उनके पदभार ग्रहण करने के बाद भारत-मालदीव संबंध में खटास आ गई थी. 

वीडियो: भारत-अमेरिका ट्रेड डील; आखिर कहां अटक गई गरारी?

Advertisement