The Lallantop
Advertisement

"फिल्म में आतंकी साजिश का सच..."- केरला स्टोरी पर PM मोदी ने और क्या कहा?

कर्नाटक की चुनावी रैली में PM ने केरला स्टोरी का जिक्र कर कांग्रेस पर क्या आरोप लगाए?

Advertisement
Narendra Modi, The kerala story, PM MODI
PM मोदी ने Kerala Story को लेकर कांग्रेस पर भी हमला बोला. (फोटो: सोशल मीडिया/ANI)
5 मई 2023 (Updated: 5 मई 2023, 15:18 IST)
Updated: 5 मई 2023 15:18 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विवादित फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) को लेकर बयान दिया है. कर्नाटक के बेल्लारी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस फिल्म में आतंकी साजिश का सच दिखाया गया है. उन्होंने फिल्म को लेकर कांग्रस पार्टी पर भी हमला बोला. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी फिल्म पर बैन लगवाना चाहती है. PM ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी आतंकी प्रवृत्ति के साथ है. रैली में प्रधानमंत्री ने कहा,

“बीते कुछ समय में आतंकवाद का एक नया स्वरूप पैदा हुआ है. बम-बंदूक और पिस्तौल की आवाज तो सुनाई देती है, लेकिन समाज को भीतर से खोखला करने की आतंकी साजिश की कोई आवाज नहीं होती. यहां तक कि कोर्ट तक ने भी आतंक के इस स्वरूप पर चिंता जताई है. ऐसी ही आतंकी साजिश पर बनी फिल्म 'केरला स्टोरी' की इन दिनों काफी चर्चा है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्म सिर्फ एक राज्य में हुई आतंकी साजिशों पर आधारित है. देश का इतना खूबसूरत राज्य, जहां के लोग इतने परिश्रमी और प्रतिभाशाली होते हैं, उस केरला में चल रही आतंकी साजिश का खुलासा इस फिल्म में किया गया है.”

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा फिल्म पर रोक लगाने की बात सुन आश्चर्य होता है. उन्होंने कहा, 

“इस देश का दुर्भाग्य देखिए कि कांग्रेस आज समाज को तहस-नहस करने वाली इस आतंकी प्रवृत्ति के साथ खड़ी नजर आ रही है. इतना ही नहीं, ऐसी आतंकी प्रवृत्ति वालों से कांग्रेस, पिछले दरवाजे से राजनीतिक सौदेबाजी तक कर रही है. कर्नाटक के लोगों को इसलिए कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है. ये लोग फिल्म पर रोक लगाने की कोशिश कर रहे हैं. जब मैं कांग्रेस को ऐसा करते देखता हूं तो मुझे आश्चर्य होता है.”

ट्रेलर में टीजर वाले दावे से पलट गए?

The Kerala Story का ट्रेलर 26 अप्रैल को रिलीज हुआ. उसमें नर्स शालिनी उन्नीकृष्णन के फातिमा बनने तक की कहानी दिखाई गई है. कैसे उसे एक कट्टरपंथी संगठन से जुड़े लोगों ने भड़काया और फिर उसका धर्म परिवर्तन करवाया. और फिर कैसे उसे ISIS की ओर से लड़ने के लिए सीरिया भेज दिया गया.

सनशाइन पिक्चर्स ने ट्रेलर को भी टीजर की तरह ही यूट्यूब पर पोस्ट किया. लेकिन, इसमें एक बेहद चौंकाने वाली बात देखने को मिली. ट्रेलर के डिस्क्रिप्शन में वो दावा नहीं किया गया है जो टीजर के डिस्क्रिप्शन में किया गया था. ट्रेलर के डिस्क्रिप्शन में 32 हजार महिलाओं का आंकड़ा नहीं दिया गया है. इसमें महज तीन लड़कियों की कहानी दिखाने का दावा किया गया है. ट्रेलर के डिस्क्रिप्शन में लिखा है-

‘दिल को दहला देने वाली, सच्ची कहानी जो पहले कभी नहीं कही गई. एक खतरनाक साजिश का खुलासा जो भारत के खिलाफ रची गई. The Kerala Story केरल के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाली तीन युवा लड़कियों की सच्ची कहानियों का संकलन है... सच्चाई हमें आज़ादी दिलाएगी! हजारों मासूम महिलाओं का व्यवस्थित तरीके से धर्म परिवर्तन करवाया गया, कट्टरपंथी बनाया गया और उनकी जिंदगी बरबाद कर दी गई. ये कहानी उनका पक्ष बताती है.’

32 हजार लड़कियों के दावे पर विवाद

The Kerala Story के टीजर में जब 32 हजार लड़कियों के धर्म परिवर्तन की बात कही गई तो इसे लेकर फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन से सवाल पूछा गया. उन्होंने एक इंटरव्यू में जवाब देते हुए कहा,

‘साल 2010 में केरल के तत्कालीन सीएम ओमन चांडी ने विधानसभा के सामने एक रिपोर्ट रखी थी. उन्होंने कहा था कि हर साल लगभग 2,800 से 3,200 लड़कियां इस्लाम धर्म अपना रही हैं. बस इससे अगले 10 सालों का हिसाब लगा लें. ये संख्या 30 से 32 हज़ार होती है.’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओमन चांडी ने 2010 में नहीं, बल्कि 25 जून 2012 को कोर्ट में इस मसले पर बयान दिया था. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में इस बयान का जिक्र भी है. इसमें लिखा है कि ओमन चांडी ने अपने बयान में ये नहीं बोला कि केरल में हर साल 2,667 लड़कियों का इस्लाम में धर्म परिवर्तन हुआ. उन्होंने जो आंकड़ा दिया वो करीब साढ़े छह साल का था.

यानी केरल में साढ़े छह साल में 2,667 लड़कियों ने इस्लाम धर्म अपनाया था. एक बात ये भी ध्यान देने वाली है कि महिलाओं के ISIS में शामिल होने पर ओमन चांडी ने कुछ नहीं बोला था. सीधे शब्दों में कहें तो केरल में कुल 32 हजार लड़कियों ने इस्लाम धर्म कबूल किया, इसका कोई सॉलिड प्रूफ नहीं है.

वीडियो: रात 3 बजे साक्षी मलिक का परिवार जंतर मंतर पहुंचा तो दिल्ली पुलिस ने ये किया

thumbnail

Advertisement

Advertisement