PM Modi का Linkedin पोस्ट वायरल, लोगों की आय पर बड़ा दावा ठोका
PM Modi ने अपने पोस्ट में दावा किया है कि देश में न केवल लोगों की आय बढ़ी है, बल्कि अनुपालन भी बढ़ा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 18 अगस्त को सोशल मीडिया वेबसाइट Linkedin पर एक पोस्ट शेयर किया. पोस्ट में पीएम ने भारत की आर्थिक स्थिति (Indian Economy) पर जारी की गई दो रिपोर्ट्स का जिक्र किया है. पीएम मोदी ने बताया कि भारत उल्लेखनीय प्रगति की और बढ़ रहा है.
दो रिपोर्ट्स का हवाला दियापीएम नरेंद्र मोदी ने जिन दो रिपोर्ट्स का डेटा साझा किया है, उनमें से एक देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI द्वारा जारी की गई है. वहीं दूसरी रिपोर्ट पत्रकार अनिल पद्मनाभन (Anil Padmanabhan) की है. पोस्ट में पीएम मोदी ने SBI की रिसर्च रिपोर्ट के हवाले से दावा किया है कि भारत में आयकर रिटर्न फाइल करने वालों की औसत आय पिछले 9 सालों में बढ़ी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2014 में ITR आधारित भारित औसत आय 4 लाख 40 हजार रुपये थी, जो साल 2023 में बढ़कर 13 लाख रुपये हो गई है. यानी पिछले 9 सालों में 8 लाख 60 हजार रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
ITR फाइल करने वालों की संख्या बढ़ीवहीं पीएम मोदी ने अनिल पद्मनाभन की रिपोर्ट के हवाले से लिखा कि भारत में इनकम टैक्स फाइल करने वालों की संख्या भी बढ़ी है. पद्मनाभन की रिपोर्ट को देखा जाए तो पता चलता है कि साल 2013-14 में 5 से 10 लाख रुपये की आय वाले ब्रैकेट में लगभग 37 लाख लोगों ने ITR फाइल किया था. ये संख्या साल 2022-23 में 1 करोड़ 10 लाख के ऊपर थी. वहीं 10 से 20 लाख की आय वाले ब्रैकेट में 2013-14 में 12 लाख लोगों ने ITR फाइल किया था जो कि 2022-23 में बढ़कर 45 लाख के ऊपर पहुंच गया है.
20 से 50 लाख की आय वाले समूह की बात की जाए तो, साल 2013-14 में 4 लाख 10 हजार लोगों ने ITR फाइल किया था. ये संख्या साल 2022-23 में 19 लाख के ऊपर जा पहुंची है. ऐसे ही 50 लाख से 1 करोड़ की आय वाले समूह में 2022-23 में 3 लाख 32 हजार लोगों ने ITR फाइल किया है. वहीं 1 करोड़ से ज्यादा आय वाले समूह में 1 लाख 69 लाख लोगों ने ITR फाइल किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक सभी समूहों में लगभग तीन गुना से ज्यादा की वृद्धि देखी गई है. कुछ में तो ये चार गुना भी है.
UP सबसे आगेरिपोर्ट में ये भी बताया गया कि ITR फाइलिंग की राज्यों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है. जून 2014 में राज्य में कुल 1 लाख 65 हजार लोगों ने ITR फाइल किया था. जो कि जून 2023 में 11 लाख 92 लाख हो गया है. SBI ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पूर्वोत्तर के राज्यों (जैसे मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड) में पिछले 9 सालों में ITR फाइलिंग में 20 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि देखी गई है.
अनुपालन भी बढ़ापीएम मोदी ने अपने पोस्ट में दावा किया है कि देश में न केवल लोगों की आय बढ़ी है, बल्कि अनुपालन भी बढ़ा है. उन्होंने कहा कि ये लोगों का उनकी सरकार के प्रति विश्वास की भावना को प्रकट करता है.
पीएम ने लिखा कि ये न सिर्फ सरकार के सामूहिक प्रयासों को दिखाता है, बल्कि एक राष्ट्र के रूप में उसकी क्षमता को भी दोहराता है. उन्होंने लिखा कि बढ़ती समृद्धि हमारी राष्ट्रीय प्रगति के लिए शुभ संकेत है. हम एक नए युग के शिखर पर खड़े हैं. और 2047 तक ‘विकसित भारत’ के अपने सपने को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
(ये भी पढ़ें: मोदी सरकार ले आई नए 'नियम', लागू हुए तो अदालतों की ये 'बड़ी पावर' खत्म हो जाएगी?)
वीडियो: मणिपुर वायरल वीडियो पर अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी को जमकर खरी खोटी सुनाई