The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • PM Cares Fund received 912 cro...

कोविड के बाद भी PM केयर्स फंड में जमा हुआ खूब पैसा, एक साल में ही इतने अरब जमा हो गए!

PM Cares Fund ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान कुल 439 करोड़ खर्च किए.

Advertisement
PM Cares Fund
कोरोना महामारी के दौरान स्थापित हुआ था पीएम केयर्स फंड.
pic
सौरभ
28 दिसंबर 2024 (Published: 12:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपातकालीन राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कोविड महामारी के बाद भी राहत कोष के लिए लोगों ने बढ़-चढ़कर दान दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022-23 के दौरान पीएम केयर्स फंड में 912 करोड़ रुपये जमा हुए हैं.

पीएम केयर्स फंड के बारे में ताज़ा जानकारी वित्त वर्ष 2022-23 के ऑडिट के बाद आई है. राहत कोष को 2022-23 के दौरान दान के रूप में 909.64 करोड़ रुपये भारत के लोगों ने दिए और विदेशी योगदान के रूप में 2.57 करोड़ रुपये मिले. 912 करोड़ रुपये के दान के अलावा, फंड को ब्याज आय के रूप में 170.38 करोड़ रुपये भी मिले. इनमें से 154 करोड़ रुपये नियमित खातों पर ब्याज से और 16.07 करोड़ रुपये विदेशी खाते से आएं हैं.

इसके अलावा पीएम राहत कोष को रिफंड के रूप में लगभग 225 करोड़ रुपये भी मिले हैं. जिसमें केंद्र/राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के सरकारी अस्पतालों को दिए गए 50,000 ‘मेड इन इंडिया’ वेंटिलेटर का रिफंड भी शामिल है. इस रिफंड से 202 करोड़ रुपये मिले हैं.

कहां खर्च हुआ पीएम केयर्स फंड? 

अब बात कि इस फंड के खर्च की. पीएम केयर्स फंड ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान कुल 439 करोड़ खर्च किए. इसमें बच्चों के लिए पीएम केयर्स से 346 करोड़ रुपये दिए गये. करीब एक लाख ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद के लिए 91.87 करोड़ रुपये खर्च किए गए. 1.51 करोड़ रुपये वापस किए गए. और कानूनी शुल्क पर 24,000 रुपये और बैंक शुल्क और SMS शुल्क पर 278 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक 2022-23 के अंत में पीएम केयर्स फंड में क्लोजिंग बैलेंस 6,284 करोड़ रुपये रहा. जो वित्त वर्ष 2021-22 के अंत में 5,416 करोड़ रुपये की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है.  वहीं 2020-21 के अंत में  क्लोजिंग बैलेंस 7,014 करोड़ रुपये और 2019-20 के अंत में यह 3,077 करोड़ रुपये था. कुल मिलाकर, पीएम केयर्स फंड को 2019-20 से 2022-23 तक चार वर्षों में कुल 13,605 करोड़ रुपये दान के रूप के मिले हैं. इसमें 13,067 करोड़ रुपये स्वैच्छिक दान है और विदेशी योगदान 538 करोड़ रुपये रहा. इस अवधि के दौरान, ब्याज आय के रूप में 565 करोड़ रुपये का ब्याज भी मिला है.

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर देश में लॉकडाउन के तीन दिन बाद 27 मार्च, 2020 को पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट के रूप में रजिस्टर हुआ था. कोविड-19 महामारी के दौरान किसी भी तरह की आपातकालीन या संकट की स्थिति से निपटने और प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए इस फंड को बनाया गया था.

वीडियो: अक्षय कुमार के PM केयर फंड में दान देने पर पत्नी ट्विंकल खन्ना ने क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement