The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Plan to arrest Amritpal laid 2 weeks ago, Mann met Shah for Central forces, waited for G20 meets to end

15 दिन पहले ही बन गया था प्लान, शाह और मान की मीटिंग में अमृतपाल पर क्या बात हुई थी

केंद्र ने कितनी फोर्स पंजाब भेजी?

Advertisement
Amritpal singh arrest pan was laid 2 weeks ago
भगवंत मान ने अमित शाह से की थी मुलाकात (फोटो- इंडिया टुडे/ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
19 मार्च 2023 (Updated: 19 मार्च 2023, 04:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाब पुलिस ‘खालिस्तानी’ अमृतपाल सिंह की तलाशी में जुटी है. पुलिस ने अमृतपाल सिंह की आखिरी लोकेशन के बारे में भी जानकारी दी है. मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक अमृतपाल की गिरफ्तारी का प्लान दो हफ्ते पहले ही तैयार हो चुका था. अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार करने की योजना बनाई थी. लेकिन, अमृतसर में G20 मीटिंग को देखते हुए सरकार ने अमृतपाल की गिरफ्तारी पर इंतजार करने की बात कही थी.

G20 मीटिंग की वजह से गिरफ्तारी रोकी गई थी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 28 फरवरी को पंजाब सरकार ने गृह मंत्रालय से सेंट्रल फोर्स की 120 कंपनियों देनी की बात कही थी. इंडियन एक्सप्रेस में सूत्रों के हवाले से छपी खबर के मुताबिक पंजाब सरकार अमृतपाल सिंह पर तुरंत एक्शन लेने की तैयारी में थी. लेकिन, अमृतसर में 15 और 17 मार्च की G20 मीटिंग को देखते हुए कार्रवाई को टालना मुनासिब समझा गया. सरकार मीटिंग खत्म होने का इंतजार कर रही थी.

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने 3 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की थी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मीटिंग के तुरंत बाद सरकार ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) के 2430 जवानों को पंजाब भेजा था. यही नहीं, रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की 8 कंपनियां भी राज्य में भेजी गई थी. सरकार ने ‘होला मोहल्ला’ त्योहार को देखते हुए इन जवानों को पंजाब भेजने की बात कही थी. लेकिन, ये भी कयास लगाए जा रहे थे कि इस दौरान अमृतपाल की गिरफ्तारी हो सकती है.

क्या थी योजना?

रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह को रामपुरा फूल के रास्ते पर गिरफ्तार करने की योजना बना रही थी. 18 मार्च को इस जगह पर एक धार्मिक कार्यक्रम होना था. इसी दौरान उसे गिरफ्तार करने की योजना थी. जिसके लिए सरकार ने शुक्रवार, 17 मार्च से तैयारी शुरू कर दी थी. सरकार ने प्रदेश में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश दे दिए थे. अपर मुख्य सचिव (गृह) अनुराग वर्मा ने शुक्रवार को इससे जुड़ा आदेश पारित किया था. आदेश में कहा गया था कि राज्य में 2G, 3G, 4G, 5G, CDMA, GPRS सहित सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 19 मार्च तक अस्थायी रूप से निलंबित रहेंगी. 19 मार्च को सरकार ने इंटरनेट सेवाएं 20 मार्च तक निलंबित रहने की बात कही है.

पुलिस के प्लान के मुताबिक जिस रूट से अमृतपाल को जाना था, वहां बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था. इस रूट में आठ जिले- अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, मुक्तसर, जालंधर और बठिंडा- शामिल थे. रिपोर्ट के मुताबिक अमृतपाल को जालंधर-मोगा रोड स्थित मेहतपुर में गिरफ्तार किया जाना था. दो अलग-अलग कारों में यात्रा कर रहे उसके सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लेकिन, अमृतपाल तीसरी कार में मौजूद था, जो कि मर्सिडीज बताई जा रही है. वो वहां से फरार होने में कामयाब रहा.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अमृतसर, जालंधर, मोगा और फिरोजपुर के सभी रास्तों को सील कर दिया गया है. भारी सुरक्षा तैनात है. पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स और RAF की तैनाती भी की गई है. पुलिस ने बताया कि अमृतपाल के लिए अपने गांव में प्रवेश करना असंभव है.

वीडियो: लॉरेन्स बिश्नोई का इंटरव्यू कहां हुआ, पंजाब पुलिस ने ये सफाई दे दी

Advertisement