The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Patna Station Porn Bhagalpur S...

पटना में पॉर्न के बाद अब भागलपुर स्टेशन पर और बुरा कांड, लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया!

लोग ट्रेन के आने-जाने की जानकारी के लिए स्क्रीन देख रहे थे, लेकिन...

Advertisement
Patna Station Porn Bhagalpur Station Offensive Message Display Viral Video
भागलपुर स्टेशन पर लगे डिस्प्ले बोर्ड में चला आपत्तिजनक मैसेज, जानकारी देते अधिकारी (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
18 अप्रैल 2023 (Updated: 18 अप्रैल 2023, 09:12 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रेलवे स्टेशन पर बड़ी-बड़ी स्क्रीन और बिलबोर्ड लगे दिखते हैं. प्रचार करने के लिए और लोगों को ट्रेन के आने-जाने, लेट होने और प्लैटफॉर्म नंबर की जानकारी देने के लिए. लेकिन बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन (Bihar Bhagalpur Railway Station) पर लगी डिस्प्ले स्क्रीन पर कुछ और चल गया. स्क्रीन पर आपत्तिजनक (Bhagalpur station offensive message) मैसेज डिस्प्ले हो गया. वो भी फ्लैश करता हुआ.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला बिहार के भागलपुर स्टेशन परिसर में लगी आंबेडकर मूर्ति के पास का है. यहां लगी एक LED स्क्रीन पर आपत्तिजनक मैसेज डिस्प्ले हो गया. मैसेज में कुछ ऐसा लिखा था जिसका मतलब था कि, ‘सेक्स वर्कर के लिए यहां संपर्क करें.’ मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो SDO धनंजय कुमार और DSP अजय कुमार चौधरी वहां पहुंचे. DSP अजय चौधरी ने बताया कि टेक्निकल दिक्कतों की वजह से ऐसा हुआ है. उन्होंने कहा,

“जो भी स्क्रीन पर डिस्प्ले हुआ है उसकी हम लोग जांच कर रहे हैं. टेक्नीशियन को बुला रहे हैं. जो भी चिह्नित होगा उसपर कार्रवाई होगी.”

वहीं, स्टेशन पर मौजूद एक चश्मदीद कन्हैया यादव ने बताया कि उन्होंने देखा कि स्क्रीन पर क्या चला, जिसके बाद उन्होंने उसकी जानकारी वहां मौजूद कमांडो को दी. कन्हैया के मुताबिक आपत्तिजनक मैसेज लगभग 5-10 मिनट तक चला था.

पटना जंक्शन पर चला था पॉर्न

बिहार के किसी रेलवे स्टेशन से ऐसी घटना का ये पहला उदाहरण नहीं है. मालूम हो कि बीते 19 मार्च के दिन बिहार के पटना जंक्शन में एक प्लेटफॉर्म पर अचानक पॉर्न वीडियो चल गया था. इंडिया टुडे से जुड़े रोहित कुमार सिंह की खबर के मुताबिक, वीडियो कुछ सेकंड के लिए नहीं, बल्कि लगभग 3 मिनट तक चला. बाद में पता चला कि कोई एजेंसी रेलवे स्टेशन की टीवी स्क्रीन्स पर विज्ञापन दिखाने का काम संभालती है. अब उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है.

सूत्रों के मुताबिक़, जो ऐड एजेंसी स्टेशन पर ऐड दिखाने का काम संभालती थी उसका नाम है दत्ता कम्युनिकेशन. इस मामले में दत्ता कम्युनिकेशन के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. वहीं रेलवे डिपार्टमेंट ने भी एजेंसी पर फाइन लगाकर उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया था. रेलवे के साथ एजेंसी का जो ऐड दिखाने का कॉन्ट्रैक्ट था उसे ख़त्म कर दिया गया था. 

वीडियो: हाईकोर्ट हुआ सख्त, देश के इस राज्य में पूरी तरह से बंद हो सकता है पान मसाला और तंबाकू ?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement