होमवर्क करने की जगह टीवी देखता रहा, मां ने सजा में लाडले को रातभर टीवी दिखाया
देखने में ये भले क्रूर ना लगे, लेकिन बच्चे का चेहरा बताता है कि ये 'बे-मार' सजा उसके लिए टॉर्चर से कम नहीं रही.

बच्चे प्यार से समझाने पर भी कहना ना मानें तो माता-पिता का उन्हें डांट देना ज्यादातर लोगों को सामान्य लगता है. कुछ कहते हैं मां-बाप औलाद को पीट भी दें तो दिक्कत क्या है. इस पर यही कह सकते हैं, अपनी-अपनी सोच. लेकिन बच्चों को सबक सिखाने के दूसरे तरीके भी होते हैं. कैसे तरीके? जैसे चीन के एक दंपती ने अपने बेटे के साथ किया. उसे होमवर्क करने को कहा था. उसने किया नहीं. भाईसाहब टीवी चलाकर बैठ गए. फिर क्या था. माता-पिता ने ऐसी सजा दी कि बच्चा बिना डांटे, बिना मारे रो दिया. लेकिन बाद में माता-पिता को भी लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ा.
रातभर टीवी दिखायाहिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मामला चीन के हुनान प्रांत का है. बच्चे और उसके माता-पिता का नाम सामने नहीं आया है. लेकिन बच्चे को सजा देने का उनका वीडियो वायरल हो गया है. इसमें दिख रहा है कि कैसे होमवर्क ना करने पर आठ साल के लड़के की मां ने उसे रातभर सोने नहीं दिया. ना डांटा, ना मारा. लेकिन सोने नहीं दिया. देखने में ये भले क्रूर ना लगे, लेकिन बच्चे का चेहरा बताता है कि ये 'बे-मार' सजा उसके लिए टॉर्चर से कम नहीं रही.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक माता-पिता बेटे को घर छोड़ कर बाहर गए थे. उन्होंने उसे अपना होमवर्क पूरा करने और जल्दी सोने के लिए कहा था. लेकिन जब वे लौटे तो देखा कि बेटा टीवी देख रहा है. वो टीवी देखने में इतना डूब गया था कि होमवर्क वाली बात दिमाग से उड़न छू हो गई. ये देख पैरेंट्स ने उसे सजा देने का फैसला कर लिया. मारा-पीटा नहीं. बस टीवी के सामने बिठा दिया और कह दिया- 'अब तू बिना सोए सिर्फ टीवी देखेगा.'
इसके बाद माता-पिता ने बेटे पर रात भर नजर भी रखी ताकि वो जागता रहे. लड़का शुरू में तो शांत था और स्नैक्स खाने के साथ-साथ टीवी देख रहा था. लेकिन बाद में पकने लगा. फिर थकने लगा. फिर सोने की सोचने लगा. जैसे ही सोया, मां आ गई. बोली- सोना नहीं है. ये सिलसिला रात भर चला. देर रात तक बच्चे का दिमाग जवाब दे गया. अब सजा में मजा नहीं था. उसे परेशानी होने लगी. वो सोना चाहता था. लेकिन मां ने सोने नहीं दिया. आठ साल का लड़का अब रोने के अलावा कुछ नहीं कर सकता था. सुबह पांच बजे तक यही हाल रहा.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बच्चे की सजा का वीडियो सामने आने के बाद लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. कई लोगों ने लड़के के माता-पिता की आलोचना की है. कुछ ने कहा कि ऐसी सजा से बच्चा सुधरने की बजाय बिगड़ भी सकता है. चीन की सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो पर एक यूजर ने लिखा,
“माता-पिता ने बच्चे को जो सजा दी वो बहुत कठोर थी. क्या होगा अगर बच्चे की आदत देर तक जागने की पड़ जाए?”
इससे पहले भी चीन में पैरेंटिंग को लेकर कई बार आलोचनाएं हुई हैं. यही वजह है कि चीन में पैरेंटिंग को लेकर सख्त कानून बनाया गया है. वहां अगर माता-पिता अपने बच्चे के साथ कुछ बुरा व्यवहार करते हैं तो कानून के तहत उन्हें फटकार लगाई जा सकती है. इसके अलावा पैरेंट्स को फैमिली एजुकेशन प्रोग्राम्स में जाने का आदेश भी दिया जा सकता है. चीन का कानून माता-पिता को बच्चों के व्यवहार को ठीक करने के लिए भी ‘हिंसा’ का उपयोग करने से रोकता है. शायद इसीलिए इस बच्चे की मां ने उसे सजा देने का ये तरीका अपनाया.
वीडियो- मलेशिया के नए प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम को किस मामले में जेल जाना पड़ा था?