The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Paksitan foreign ministry repl...

'इससे भारत के चुनाव में फायदा मिलता है... ' राजनाथ के 'घुसकर मारने' वाले बयान पर पाकिस्तान क्या बोला?

Rajnath Singh Pakistan: भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर कोई आतंकी भारत से भागकर पाकिस्तान जाता है तो घर में घुसकर मारेंगे. इस पर अब पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
 Rajnath Singh
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर पाकिस्तान ने जारी की प्रेस रिलीज (फोटो: आजतक)
pic
आर्यन मिश्रा
6 अप्रैल 2024 (Published: 04:54 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान ने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर विरोध जताया है (Pakistan Opposes India defence minister Rajnath Singh statement). इसे लेकर पाकिस्तान ने एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है. राजनाथ सिंह ने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान पाकिस्तान और आतंकवादियों को लेकर बयान दिया था.

पाकिस्तान ने क्या कहा?

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने 6 मार्च को अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में एक प्रेस विज्ञप्ति है. ये पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी की गई है. जारी की गई विज्ञप्ति में पाकिस्तान ने राजनाथ सिंह के बयान का विरोध करते हुए कहा,

'पाकिस्तान, एक टीवी इंटरव्यू में भारत के रक्षा मंत्री द्वारा दिए गए भड़काऊ बयानों की निंदा करता है. उनका ये बयान पाकिस्तान की सरजमीं पर भारत के गुप्त अभियानों के संबंध में था.'

प्रेस रिलीज में पाकिस्तान ने भारत द्वारा किए गए हमले के सबूतों पर बात करते हुए अंतरराष्ट्रीय समर्थन की मांग की. पाकिस्तान ने इसे लेकर बताया,

'25 जनवरी, 2024 को पाकिस्तान ने भारत द्वारा पाकिस्तान की सरजमीं पर की गई हत्याओं और चलाए गए अभियानों के सबूत दिए थे. भारत पाकिस्तान के नागरिकों को अपनी मर्जी  से आतंकवादी करार देकर अवैध तरीके से उन्हें मार देता है.  '

भारत सरकार पर निशाना साधते हुए पाकिस्तान ने कहा,

'भारत की सत्तारूढ़ पार्टी राष्ट्रवादी भावनाओं को भड़काने के लिए विरोधाभाषी बयानबाजी का सहारा लेती है. सरकार ऐसा चुनाव में अपने फायदे के लिए करती है.'

पाकिस्तान ने आगे कहा कि वो हमेशा अपने इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजबूती से काम करता है. और उसके शांति बनाए रखने के काम को गलत तरीके से नहीं दिखाया जाना चाहिए.

रक्षा मंत्री ने क्या कहा था?

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने टीवी चैनल न्यूज 18 से बातचीत के दौरान पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों को मारने की बात कही थी. उन्होंने कहा,

'अगर कोई आतंकवादी पाकिस्तान भागने की कोशिश करता है, तो हम उसका पीछा करेंगे. और पाकिस्तान की सरजमीं पर भी उसे मार गिराएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सच कहते हैं. भारत में काफी क्षमता है. पाकिस्तान को ये बात समझनी होगी. भारत अपने पड़ोसियों से अच्छे संबंध रखना चाहता है. इतिहास उठाकर देख लो भारत ने कभी दूसरे देश पर हमला नहीं किया. अगर कोई भारत की जमीन पर आतंक फैलाने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.'

ये भी पढ़ें: बादशाह के 'पापा' वाले बयान पर यो यो हनी सिंह ने बिना कुछ कहे जवाब दे दिया

ये सब बातें तब शुरू हुईं जब दी गार्जियन ने एक रिपोर्ट छापी. इस रिपोर्ट में भारत द्वारा पाकिस्तान में टारगेट किलिंग को अंजाम देने का दावा किया गया. रिपोर्ट में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के हवाले से बताया गया कि भारत ने पाकिस्तान के लोगों को निशाना बनाने की नीति लागू की है.

वीडियो: पंजाब के नए हीरो शशांक की प्रीती जिंटा ने खूब तारीफ की, फिर मेन बात पर क्यों चुप रह गईं?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement