The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • pakistani politician and ancho...

मीम्स का चेहरा बन गए पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत हुसैन का निधन

आमिर की तबीयत 8 जून की रात से ही खराब थी. जब उन्हें अस्पताल ले जाने की बात आई, तो उन्होंने जाने से इनकार कर दिया. इसके बाद जब वो अपने कमरे में दर्द से चिल्लाए तो उनका हेल्पर वहां पहुंचा.

Advertisement
Amir Liaqat Hussain died
पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत का कराची में निधन. (फोटो-आजतक)
pic
ज्योति जोशी
9 जून 2022 (Updated: 9 जून 2022, 06:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान (Pakistan) के जाने माने एंकर और सांसद आमिर लियाकत हुसैन (Amir Liaqat Hussain) का कराची (Karachi) में निधन हो गया. आमिर लियाकत हुसैन सोशल मीडिया पर वीडियो मीम्स का चेहरा बन गए थे. पाकिस्तान के मीडिया संस्थान, जियो न्यूज नेटवर्क ने उनके घर में काम करने वाले एक हेल्पर के हवाले से यह खबर दी है. आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई. आमिर लियाकत हुसैन 49 साल के थे.

अचानक कैसे हुई मौत?

जियो न्यूज ने हेल्पर के हवाले से बताया कि आमिर की तबीयत 8 जून की रात से ही खराब थी. जब उन्हें अस्पताल ले जाने की बात आई, तो उन्होंने जाने से इनकार कर दिया. इसके बाद जब वो अपने कमरे में दर्द से चिल्लाए तो उनका हेल्पर वहां पहुंचा. लेकिन अपार्टमेंट का दरवाजा बंद था. दरवाजा तोड़ा गया, तो वो कमरे में बेहोश पड़े थे. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

तीन शादियों को लेकर थे चर्चित

आमिर लियाकत का जन्म 1972 में कराची में हुआ था. वो हाल ही में दूसरी पत्नी से तलाक और अपनी तीसरी शादी को लेकर चर्चा में आए थे. उनकी दूसरी शादी तौबा अनवर से 2018 में हुई थी. फिर तौबा अनवर से तलाक के बाद उन्होंने साल 2022 में ही खुद से 31 साल छोटी दानिया शाह से शादी की थी. हालांकि शादी के कुछ दिन बाद ही 18 साल की दानिया ने उनसे तलाक मांगा था.

आमिर के राजनीतिक सफर की बात करें, तो वो मार्च 2018 में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी PTI में शामिल हुए थे. इसके बाद वो कराची से सांसद चुने गए. हालांकि, बाद में उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. PTI में शामिल होने से पहले वो मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट MQM के बड़े नेता थे. लेकिन वे अगस्त 2016 में पार्टी से अलग हो गए. उस समय उन्होंने ऐलान किया था कि वो राजनीति छोड़ रहे हैं. हालांकि, 2018 में वो न सिर्फ इमरान खान की पार्टी में शामिल हुए बल्कि कराची से सांसद भी चुने गए.

आमिर लियाकत हुसैन मीडिया इंडस्ट्री से भी लंबे वक्त जुड़े रहे. 2001 में उन्होंने जियो टीवी जॉइन की थी.  इसके बाद वो बोल न्यूज पर भी नजर आए. लियाकत आखिर बार बोल हाउस कार्यक्रम में नजर आए थे.  

देखें वीडियो- PoK में बने इस पुल के टूटने से पाकिस्तान का चीन से कटा कनेक्शन

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement