The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pakistani girl who married Indian boy repatriated to her country

LUDO खेलते हुआ प्यार, नेपाल में की शादी, अवैध तरीके से भारत आई लड़की को वापस पाकिस्तान भेजा

पाकिस्तान की इकरा और यूपी के मुलायम ने नेपाल में शादी की. इकरा ने पहचान बदली. एक दिन नमाज पढ़ते पड़ोसियों ने देख लिया.

Advertisement
Pakistani girl repatriated to her country
इकरा जिवानी को वापस पाकिस्तान भेजा गया (फोटो: ट्विटर)
pic
सुरभि गुप्ता
20 फ़रवरी 2023 (Updated: 21 फ़रवरी 2023, 07:18 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तानी लड़की इकरा जिवानी (Iqra Jeevani) को वापस पाकिस्तान भेज दिया गया है. वही इकरा, जो अवैध तरीके से पाकिस्तान (Pakistan) से भारत आई थी. फर्जी डॉक्यूमेंट बनवाकर बेंगलुरु में यूपी के मुलायम यादव (Mulayam Yadav) के साथ रह रही थी. इकरा और मुलायम ने नेपाल में शादी की थी. पिछले महीने ही बेंगलुरु पुलिस ने इकरा और मुलायम को पकड़ा था.

ऑनलाइन लूडो खेलते हुए हुआ प्यार

दरअसल, 19 साल की इकरा जिवानी को ऑनलाइन लूडो खेलते हुए 26 साल के मुलायम से प्यार हो गया था. आजतक के नागार्जुन की रिपोर्ट के मुताबिक, 26 साल का मुलायम बेंगलुरु की एक प्राइवेट कंपनी में सुरक्षाकर्मी है. ऑनलाइन लूडो खेलते हुए मुलायम पाकिस्तान के हैदराबाद में रहने वाली इकरा जिवानी के संपर्क में आया था. दोनों को लूडो खेलते हुए एक-दूसरे से प्यार हो गया. फिर दोनों ने शादी की योजना बनाई.

लेकिन इकरा को वीजा नहीं मिल पा रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीजा नहीं मिला तो मुलायम के कहने पर इकरा पिछले साल सितंबर में नेपाल के काठमांडू आई. यहां मुलायम भी पहुंचा. दोनों ने काठमांडू में शादी कर ली और लगभग एक हफ्ते वहीं रहे.

पड़ोसियों ने नमाज़ पढ़ते देख लिया था

इसके बाद इकरा मुलायम के साथ बेंगलुरु आ गई. दोनों बेलंदूर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले एक लेबल क्वार्टर में रहते थे. यहां इकरा ने अपना नाम भी बदल लिया था. हालांकि, जल्द ही इकरा की सच्चाई सामने आ गई. पड़ोसियों ने इकरा को घर में नमाज़ पढ़ते देख लिया था और पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस मुलायम के क्वार्टर पहुंची और वहां पर इकरा का पाकिस्तानी पासपोर्ट बरामद किया.

इसके बाद पुलिस ने इकरा और मुलायम दोनों को पकड़ लिया. इकरा के खिलाफ फर्जी तरीके से डॉक्यूमेंट बनवाने और फर्जी तरीके से शहर में रहने का केस दर्ज किया गया. पुलिस ने इकरा को फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस के हवाले कर दिया था. इसके बाद इकरा को अमृतसर लाया गया. रविवार, 19 फरवरी को इकरा को अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान वापस भेज दिया गया. 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, मरने वाला किस धर्म से है?

वीडियो: पाकिस्तानी सीरीज़ 'बरज़ख', में फवाद खान और सनम सईद 8 साल बाद आए साथ

Advertisement