मिस्बाह उल हक़ को पत्रकार ने कश्मीर पर उलझाना चाहा, तो वो परे होकर निकल लिए
एक प्रेस कांफ्रेंस में मिस्बाह से सवाल पूछा गया था
Advertisement

27 सितम्बर को पाक और श्री लंका का पहला मैच था.लेकिन बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया. (तस्वीर: विकिमीडिया कॉमन्स)
मिस्बाह को टीम के कोच और सेलेक्टर के रूप में दो रोल्स दिए गए हैं निभाने के लिए. इस बाबत उनसे ये भी पूछा गया कि उन्हें इसके लिए सैलरी कितनी मिल रही है. मिस्बाह ने बताया, ‘मैंने ये जॉब पाने के लिए कोई जादू नहीं किया. मैंने कोई सैलरी की मांग नहीं की. मैंने उनसे बस मुझे वही सैलरी देने को कहा जो वो पिछले कोच को दे रहे थे’. हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक़ मिस्बाह को उनके दोहरे रोल के लिए सालाना 3.4 करोड़ सैलरी दी जाएगी.Misbah-ul-Haq "the whole of Pakistan has sympathies with Kashmir - but let's talk cricket" #PAKvSL #Cricket pic.twitter.com/lAMW0c9Itd
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) September 26, 2019
वीडियो: इंटरव्यू: जब पूछा गया कि मीम्स के लिए तैयार हैं तब 'बार्ड ऑफ ब्लड' की टीम ने क्या कहा?