The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • India Pakistan War Tension COAS Gives Warning Pakistani PM and President Meeting

शहबाज से मुनीर तक, जंग की आशंका से सहमा पाकिस्तान, आर्मी चीफ की नई धमकी

India Pak Tension: पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि उनका देश बढ़ते तनाव के मद्देनजर संयम बरतेगा. लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत आत्मरक्षा के अपने अधिकार का हवाला भी दिया. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उन पर हमला किया गया तो वो कड़ी प्रतिक्रिया देंगे.

Advertisement
Pak PM and President Meeting
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की मुलाकात. (तस्वीर: PPP)
pic
रवि सुमन
2 मई 2025 (Published: 09:25 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान के 'चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ' (COAS) असीम मुनीर के मन में युद्ध का डर समा गया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान की ओर से भारत की किसी भी सैन्य कार्रवाई का तत्काल जवाब दिया जाएगा. इससे पहले वहां के कई मंत्री और अधिकारी भी युद्ध की आशंका (India Pakistan Tension) जता चुके हैं. इस कड़ी में पाकिस्तानी मीडिया भी पीछे नहीं है.

पाक मीडिया संस्थान डॉन की खबर के मुताबिक, मुनीर ने कहा है,

इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए. भारत के किसी भी सैन्य दुस्साहस का त्वरित, दृढ़ और कड़ा जवाब दिया जाएगा. पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति के लिए प्रतिबद्ध है, राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हमारी पूरी तैयारी है.

पाक सेना के ‘मंगला स्ट्राइक कोर’ ने एक क्षेत्रीय प्रशिक्षण अभ्यास का भी आयोजन किया है. इसी के लिए मुनीर ने झेलम में टिल्ला फील्ड फायरिंग रेंज का दौरा किया. इसी दौरान उन्होंने अपनी सेना को भी संबोधित किया.

उप प्रधानमंत्री ने क्या कहा?

डॉन के अनुसार, एक दिन पहले पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा था कि उनका देश भारत के बढ़ते तनाव के मद्देनजर संयम बरतेगा. लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत आत्मरक्षा के अपने अधिकार का हवाला भी दिया. उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर उन पर हमला किया गया तो वो कड़ी प्रतिक्रिया देंगे.

पिछले दिनों पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कहा,

पाकिस्तान की ओर से कोई भी आक्रामक कदम पहले नहीं उठाया जाएगा. लेकिन भारत के किसी भी आक्रामक कदम का मजबूती से जवाब दिया जाएगा.

डार ने कहा कि उन्होंने अपने इंटरनेशनल पार्टनर्स को भी यही संदेश दिया है. ‘इंटर स्टेट पब्लिक रिलेशन’ (ISPR) के महानिदेशक, लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी भी ऐसा ही बयान दे चुके हैं. 

हालांकि, इस बीच LoC पर पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की मुलाकात

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 1 मई को राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात की. उन्होंने पहलगाम हमले के बाद की स्थिति पर चर्चा की.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की पूरी प्लानिंग गड़बड़ाई, जंग से पहले हो जाएगा तख्तापलट?

पाक राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया,

दोनों नेताओं ने भारत के आक्रामक रवैये और भड़काऊ बयानों पर गहरी चिंता व्यक्त की. ये क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए खतरा पैदा करते हैं. उन्होंने फिर से पुष्टि की है कि पाकिस्तान देश की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता से कभी समझौता नहीं करेगा. किसी भी आक्रामक कार्रवाई का उचित तरीके से जवाब देगा.

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 26 आम नागरिकों की हत्या कर दी गई.

वीडियो: दुनियादारी: क्या पाकिस्तान में फिर से तख़्तापलट होने वाला है?

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()