पाकिस्तान कर रहा है FC-31 स्टेल्थ फाइटर जेट की तैनाती, भारत का AMCA कब आएगा?
स्टेल्थ एयरक्राफ्ट की तैनाती करने वाले देशों में अब Pakistan भी शामिल हो जाएगा. भारत Stealth Technology के मामले में कहां तक पहुंचा है?

भारतीय वायुसेना की बढ़ती ताकत को देखते हुए पाकिस्तान अपनी रणनीतियों में बदलाव कर रहा है. रिपोर्ट है कि उसने अपनी वायुसेना (Pakistan Air Force) में चीन के शेनयांग FC-31 ‘जायरोफाल्कन’(Gyrofalcon) स्टेल्थ फाइटर जेट (Stealth Fighter Jet) को शामिल करना शुरू कर दिया है. ये पांचवीं पीढ़ी का स्टेल्थ जेट है. इसको J-35 भी कहते हैं.
स्टेल्थ फाइटर जेट क्या होते हैं?J-35 कितना खतरनाक है? इससे पहले ये जानेंगे कि ये स्टेल्थ तकनीक क्या है. इस एयरक्राफ्ट को इसी तकनीक से बनाया गया है. दुश्मन देश में चुपके से घुसने या जासूसी करने के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है. इससे कोई फाइटर जेट किसी की नजर में नहीं आता.
कितना खतरनाक है J-35?J-35 को चीन के Shenyang Aircraft Corporation ने बनाया है. ये दो इंजन वाला, मल्टीरोल, ऑल वेदर, माने हर मौसम में उड़ान के काबिल स्टेल्थ एयरक्राफ्ट है. इसके बारे में जितनी जानकारी पब्लिक डोमेन में आई है, उसके अनुसार किसी रडार के लिए J-35 को पकड़ना बहुत ही मुश्किल है. वजह है इसमें इस्तेमाल हुई स्टेल्थ तकनीक. यूं तो इसकी तुलना दुनिया के सबसे उन्नत फाइटर जेट माने जाने वाले अमेरिकन F-35 से हो रही है, पर असल में इसकी बेहतरी साबित होना अभी बाकी है. क्योंकि इसे अभी तक किसी भी मोर्चे का ऑपरेशनल अनुभव नहीं है.
J-35 वही विमान है जिसे FC-31 Gyrofalcon के नाम से भी जाना जाता है. चीन के विमान बेशक नई तकनीक से लैस हैं, लेकिन अनुभवी नहीं हैं. यानी अब तक किसी भी मोर्चे पर ये 'बैटल हार्ड' माने लड़ाई में बीस साबित नहीं हो सके हैं. ये बस एयर शो में अच्छे-अच्छे मैनुवर्स करते दिखाई दिए हैं. इसलिए जब तक किसी वॉर गेम या मोर्चे पर इनकी क्षमता पता न लगे, तब तक इनके बारे में कोई भी राय बनाना सही नहीं होगा. क्योंकि चीन की कंपनियां हथियार बेचने के लिए उनकी क्षमता को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करती रही हैं. ऑपरेशन सिंदूर में HQ-9P एयर डिफेंस सिस्टम की नाकामी इसका सबसे ताजा उदाहरण है.
चूंकि ये एक स्टेल्थ विमान है, इसलिए ये 5वीं पीढ़ी या 5th जेनरेशन की कैटेगरी में आता है. फाइटर जेट्स को उनकी तकनीक, रडार, एवियॉनिक्स आदि के आधार पर जेनरेशन में बांटा जाता है. वर्तमान में अमेरिकन विमान F-35 Lightning, F-22 Raptor के अलावा रूस के पास Su-57 जैसे 5th जेनरेशन फाइटर जेट्स मौजूद हैं. अमेरिका के बाद चीन वो पहला देश है जिसके बेड़े में दो स्टेल्थ फाइटर जेट हैं. चीन के पास एक और स्टेल्थ एयरक्राफ्ट J-20 मौजूद है. चीन ने इसको अपनी एयरफोर्स और नेवी में शामिल किया है. अब इस फेहरिस्त में पाकिस्तान भी शामिल हो जाएगा. अब पाकिस्तान की एयरफोर्स ने भी स्टेल्थ एयरक्राफ्ट J-35 को शामिल कर लिया है.
ये भी पढ़ें: भारत करेगा हाइपरसॉनिक क्रूज़ मिसाइल का परीक्षण, पाकिस्तान के आखिरी शहर तक होगी रेंज
AMCA: भारत का स्टेल्थभारत में स्टेल्थ तकनीक अब भी डेवलपिंग स्टेज में है. भारत में बन रहे स्टेल्थ फाइटर जेट को Advance Medium Combat Aircraft (AMCA) नाम दिया गया है. ये एक सिंगल सीटर, दो इंजन वाला जहाज है. इस प्रोजेक्ट की फर्स्ट फ्लाइट 2028 तक उपलब्ध होने की उम्मीद है. स्टेल्थ तकनीक के मामले में भारत को अब भी कई सीढ़ियां चढ़ना बाकी है.
वीडियो: ओवैसी ने पाकिस्तान को इस्लाम पर क्या सुना दिया? बिलावल भुट्टो को भी तगड़ा जवाब दिया