The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pakistan Woman Last Words Befo...

'तुम्हें बस मुझे मारने की इजाजत है, कुछ और की नहीं', ऑनर किलिंग से पहले लड़की के आखिरी शब्द

Pakistan Woman Honour Killing: वीडियो आने के बाद पुलिस ने बताया कि इस हत्या का आदेश कबायली मुखिया सरदार सतकजई ने दिया था. महिला के भाई ने सरदार सतकजई के पास जाकर दोनों की शिकायत की. महिला के भाई का कहना था कि उसकी सहमति के बिना दोनों ने शादी कर ली.

Advertisement
Pakistan Woman Honour Killing Video
जोड़े को गाड़ियों से बाहर निकालकर उनकी हत्या कर दी गई. (प्रतीकात्मक फोटो- इंडिया टुडे)
pic
हरीश
23 जुलाई 2025 (Updated: 23 जुलाई 2025, 01:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हुई एक युवा जोड़े की निर्मम हत्या का मामला इन दिनों चर्चा में है. दोनों ने कथित तौर पर परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी. ऐसे में महिला के भाई की शिकायत के बाद बहुत सारे लोग दोनों को सुनसान इलाके में ले गए. फिर उन पर गोलियां बरसा दीं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

जोड़े की पहचान बानो बीबी और अहसान उल्लाह के रूप में हुई है. ब्रिटिश अखबार गार्जियन की खबर के मुताबिक़, पुलिस ने बताया कि इस हत्या का आदेश कबायली मुखिया सरदार सतकजई ने दिया था. महिला के भाई ने सरदार सतकजई के पास जाकर दोनों की शिकायत की. महिला के भाई का कहना था कि उसकी सहमति के बिना दोनों ने शादी कर ली.

वीडियो में क्या दिखा?

वीडियो में कुछ लोग एक एसयूवी और एक पिकअप में एक सुनसान इलाके में पहुंचते हैं. बताया गया कि ये बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा का बाहरी इलाका है. फिर एक गाड़ी से एक जोड़े को बाहर निकाला जाता है और महिला को कुरान की एक प्रति दी जाती है.

इसके बाद महिला कुरान लेकर सुनसान पहाड़ी की ओर आगे बढ़ती है. इस दौरान भीड़ उसे देख रही होती है. तभी महिला स्थानीय भाषा में एक आदमी से कहती है- ‘आओ, मेरे साथ सात कदम चलो. उसके बाद तुम मुझे गोली मार सकते हो.’ आदमी कुछ कदम उसके पीछे चलता है. फिर वो दोबारा कहती है- ‘तुम्हें बस मुझे गोली मारने की इजाजत है, कुछ और की नहीं’.

फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि महिला के ‘कुछ और की नहीं’ कहने का क्या मतलब है. इसके बाद महिला के पीछे खड़े आदमी ने उस पर गोलियां चला दीं. तीसरी गोली के बाद वो जमीन पर गिर जाती है. इस दौरान खून से लथपथ एक आदमी महिला के शव के पास जमीन पर पड़ा हुआ दिखाई देता है. जबकि भीड़ नारे लगा रही है.

बाद में कुछ लोग दोनों शवों पर गोलियां चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. घटना का वीडियो इतना भयावह है कि लल्लनटॉप इसे नहीं दिखा सकता. रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना ईद-उल-अजहा, 2025 से तीन दिन पहले (जुन में) हुई थी. हालांकि, वीडियो 20 जुलाई को सामने आया और इसके बाद से ही वायरल है.

वीडियो के वायरल होने के बाद पाकिस्तान और दुनियाभर में इसे लेकर भारी गुस्सा है. मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इस मामले में जल्द न्याय की मांग की है. बलूचिस्तान की पहली महिला डिप्टी कमिश्नर इंजीनियर आयशा जेहरी ने घटना पर दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर उन जनजातियों के पाखंड की निंदा की. जो लड़कियों को शिक्षा से वंचित रखते हैं. फिर भी ‘सम्मान’ के नाम पर उनकी हत्या को उचित ठहराते हैं.

पुलिस ने क्या बताया?

क्वेटा के हन्ना-उरक पुलिस स्टेशन में स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) नवीद अख्तर ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि अब तक मामले में 13 संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें से एक महिला बानो बीबी का भाई भी शामिल है. अधिकारी नौ और संदिग्धों की तलाश कर रहे हैं. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती का कहना है, ‘हम ये सुनिश्चित करेंगे कि उन सभी पर मुकदमा चलाया जाए.’

वीडियो: उत्तर प्रदेश: दलित लड़के का शव मिला, लड़की की लाश कब्र से निकाली; पुलिस ने बताया 'ऑनर किलिंग' केस

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement