The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Pakistan Train Hijack Update Jaffar Express Baluchistan Liberation Army PM Shahbaz Sharif

पाकिस्तान ट्रैन हाईजैक: सेना ने 27 हाईजैकर्स को मारा, 155 बंधक बचाए गए, अब भी कई यात्री BLA की गिरफ्त में

Baluchistan Train Hijack: पीड़ित परिवारों के लोग क्वेटा स्टेशन पर जमा हो गए हैं. वो ट्रेन में सवार लोगों का हाल जानना चाहते हैं. यात्री अब्दुल रऊफ बलूच के बेटे ने बताया कि उनके पिता हार्ट पेशेंट हैं. उनको हर रोज दवा लेना पड़ता है. इस बीच इस मामले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का भी बयान आया है.

Advertisement
Pakistan Hijacking
स्टेशन पर इकट्ठा हुए पीड़ितों के परिजन. (तस्वीर: AP)
pic
रवि सुमन
12 मार्च 2025 (Updated: 12 मार्च 2025, 12:15 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान में हाईजैक हुए जाफर एक्सप्रेस (Jaffar Express Hijack) से बंधकों को बचाने का प्रयास जारी है. सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर रखा है. रेडियो पाकिस्तान ने बताया है कि 155 बंधकों को बचा लिया गया है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. 21 अपहरणकर्ता मारे गए हैं और कई घायल भी हुए हैं. इस हमले के पीछे बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) का हाथ है. विद्रोहियों ने कहा कि उन्होंने 214 लोगों को बंधक बना लिया था. उन्होंने 30 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने का भी दावा किया है.

इंडिया टुडे इनपुट्स के मुताबिक, हमलावर अफगानिस्तान में अपने साथियों के संपर्क में हैं. कुछ ‘सुसाइड बॉम्बर्स’ ने कुछ बंधकों को अपने बगल में बैठा रखा है. 

सुरक्षा बलों ने BLA और मजीद ब्रिगेड के हमलावरों से सैटेलाइट फोन और ऑटोमेटिक असॉल्ट राइफलें बरामद की हैं. मजीद ब्रिगेड, BLA का फिदायीन ग्रुप (आत्मघाती दस्ता) है. पाक रेलवे के अनुसार, 400 से अधिक टिकट खरीदे गए थे. हालांकि, क्वेटा से पेशावर जाने वाली नौ कोच वाली इस ट्रेन में सवार होने वाले यात्रियों की संख्या लगभग 300 से 310 है. रिहा किए गए यात्रियों को पास के माच रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने के लिए मालगाड़ी का इस्तेमाल किया गया है.

Shahbaz Sharif का बयान

इस बीच, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का भी बयान आया है. उन्होंने कहा है कि इस बचाव अभियान में सुरक्षा बलों का मनोबल ऊंचा है. उनके ऑफिस ने कहा है कि समय पर की गई कार्रवाई के कारण हमलावर पीछे हटने को मजबूर हो रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही सभी अपहरणकर्ताओं को मार गिराया जाएगा. संयुक्त राष्ट्र ने भी इस हमले की निंदा की है.

पीड़ितों ने क्या बताया?

पीड़ित परिवारों के लोग क्वेटा स्टेशन पर जमा हो गए हैं. वे ट्रेन में सवार लोगों का हाल जानना चाहते हैं. यात्री अब्दुल रऊफ बलूच के बेटे ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से कहा:

मेरे पिता हृदय रोगी हैं. उन्हें रोज़ दवा लेनी पड़ती है. जब ट्रेन हाईजैक हुई, तब मैंने उन्हें दवा लेने के लिए कहा था. मैंने उन्हें समझाया था कि मैं उनके संपर्क में रहूंगा और उनसे शांत रहने को भी कहा था. लेकिन दुर्भाग्य से, अब उनसे कोई संपर्क ही नहीं है. उनके बारे में कुछ पता नहीं चल रहा. मेरे जैसे कई परिवार अपने प्रियजनों के समाचार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हमें जल्द से जल्द उनके बारे में बताया जाए

अब्दुल्ला नाम के एक अन्य यात्री के बेटे कहा,

पिछली बार जब मैंने अपने पिता से बात की थी, तो उन्होंने मुझे बताया था कि वे पनिर स्टेशन पर हैं. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही क्वेटा के लिए रवाना होंगे. उन्होंने मुझे आश्वस्त किया कि ऊपरवाले का शुक्र है, सभी सुरक्षित हैं. उस कॉल के बाद कोई बातचीत नहीं हो पाई.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में BLA ने 500 यात्रियों को ले जा रही ट्रेन अगवा की, 6 आर्मी जवानों को...

11 मार्च को बलूचिस्तान के बोलान जिले के सुरंग नंबर 8 में हथियारबंद लोगों ने ट्रेन को रोक लिया. इसके बाद, BLA ने एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा:

यदि पाकिस्तानी सेना कोई सैन्य कार्रवाई करने का प्रयास करती है, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. सभी बंधकों को मार दिया जाएगा, और इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से सेना की होगी.

हाईजैकर्स ने भी कहा कि उन्होंने महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को रिहा कर दिया है. ट्रेन में पाकिस्तानी सैनिक भी यात्रा कर रहे थे. BLA के अनुसार, हमले का नेतृत्व BLA के मजीद ब्रिगेड ने किया.  

वीडियो: दुनियादारी: क्या भारत ने बलूचिस्तान प्रोटेस्ट में पैसा दिया, पाकिस्तान PM ने ये आरोप क्यों लगाया?

Advertisement

Advertisement

()